Shamar Joseph AUS vs WI: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 8 रनों से हरा दिया है. ब्रिस्बेन के ऐतिहासिक मैदान द गाबा में खेले गए मुकाबले में शमार जोसेफ ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने टूटे हुए अंगूठे के साथ बॉलिंग की और दूसरी पारी में 7 विकेट झटके. जोसेफ जब बैटिंग करने पहुंचे थे तो मिचेल स्टार्क की यॉर्कर बॉल से चोटिल हो गए थे. उन्होंने इस जख्म का बदला ऑस्ट्रेलिया को हरा कर लिया. अहम बात यह भी है कि वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया में 27 सालों के बाद टेस्ट में जीत दर्ज की है.


दरअसल शमार जोसेफ टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुरी तरह चोटिल हो गए थे. वे बैटिंग करने पहुंचे थे तो मिचेल स्टार्क की यॉर्कर ने पैर का अंगूठा तोड़ दिया. उनको इतना गहरा जख्म लगा कि इस बात पर संशय था कि अब बॉलिंग कर पाएंगे या नहीं. लेकिन जोसेफ ने सबको हैरान कर दिया. वे चौथे दिन बॉलिंग के लिए मैदान पर पहुंचे और ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब कर दी. जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 7 विकेट झटके. उन्होंने 11.5 ओवरों में 68 रन दिए. जोसेफ की खतरनाक बॉलिंग की वजह से ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा.


गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 311 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में टीम 193 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 289 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. इसके बाद दूसरी पारी में टीम 207 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया पर जोसेफ भारी पड़ गए. उन्होंने दूसरी पारी में कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी जैसे बड़े प्लेयर्स को आउट किया. उन्होंने मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया.


यह भी पढ़ें : AUS vs WI: स्टीव स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद 8 रनों से हारी कंगारू टीम, ऑस्ट्रेलिया में 30 सालों बाद वेस्टइंडीज ने जीता टेस्ट