AUS vs ZIM: विवियन रिचर्ड्स के इस खास क्लब में शामिल हुए डेविड वॉर्नर, कपिल देव और रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
David Warner: जिम्बाब्वे के खिलाफ आज ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर 94 रन की शानदार पारी खेलते हुए विवियन रिचर्ड्स के खास क्लब में शामिल हो गए हैं.
Australia VS Zimbabwe, David Warner: ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जीत हासिल की. इस मैच में कोई भी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया को हार से नहीं बचा सका. ऑस्ट्रेलिया के ओर से अकेले उनके दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर संघर्ष करते दिखे और उन्होंने 94 रन की पारी खेली. वहीं उनके अलावा मैक्सवेल (19) ही ऑस्ट्रेलिया के एक मात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया. हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम भले ही यह मैच हार गई हो पर उनके ओपनर डेविड वॉर्नर ने एक खास रिकॉर्ड बना लिया है.
विवियन रिचर्ड्स के क्लब में शामिल हुए वॉर्नर
जिम्बाब्वे के खिलाफ आज 94 रन की पारी खेलने वाले डेविड वॉर्नर वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स के एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं. दरअसल, आज डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 66.67 फीसदी रन अकेले बना दिए. ऑस्ट्रेलिया ने आज जिम्बाब्वे के खिलाफ 141 रन बनाए थे. जिसमें 94 रन वॉर्नर ने बनाए थे. वॉर्नर ऐसा करने वाले विवियन रिचर्ड्स के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स ने साल 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 189 रन की शतकीय पारी खेलते हुए 69.48 फीसदी रन अकेले बनाए थे. उस मैच में वेस्टइंडीज ने 272 रन बनाए थे. वहीं इस लिस्ट में भारत के वर्ल्ड कप विनर कप्तान कपिल देव का भी नाम आता है. कपिल ने 1983 वर्ल्ड कप के दौरान 175 रन की शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली थी. इस मैच में उन्होंने 65.78 फीसदी रन अकेले बनाए थे. वहीं भारतीय टीम ने इस मैच में 266 रन का स्कोर बनाया था. इस लिस्ट में कपिल के बाद भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा का भी नाम आता है. उन्होंने 264 रन की धमाकेदार दोहरे शतकीय पारी खेलते हुए 65.34 फीसदी रन भारतीय टीम के लिए अकेले बनाए थे. इस मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 404 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: