Women's T20 WC Player of the Tournament: ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. केपटाउन में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 157 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर सिर्फ 137 रन ही बना सकीं. वहीं, इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' के अवॉर्ड से नवाजा गया. गार्डनर ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया.
एश्ले गार्डनर बनीं 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 29 रन की पारी खेली और एक विकेट भी अपने नाम किया. मैच के बाद गार्डनर को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया. गार्डनर ने वर्ल्ड कप में ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए अपनी चमक बिखेरी. गार्डनर ने इस टूर्नामेंट में अपनी शानदार गेंदबाजी से 10 विकेट चटकाये. जबकि बल्ले से कमाल दिखाते हुए 6 मैचों में 110 रन बनाये.
वर्ल्ड कप में एश्ले का प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया - 29 रन और 1 विकेट (फाइनल)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - 31 रन और 2 विकेट (सेमीफाइनल)
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया - 28 रन और 1 विकेट
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया - 0 विकेट
बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया - 19 रन और 1 विकेट
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया - 3 रन और 5 विकेट
ये खिलाड़ी भी थे रेस में
मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 69.50 के औसत से 139 रन
एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया)- 57 के औसत से 171 रन
नेट शिवर ब्रंट (इंग्लैंड)- 72 के औसत से 216 रन, तीन कैच
सोफी एकलेस्टन(इंग्लैंड)- 7.54 के औसत से 11 विकेट
ऋचा घोष (भारत)- 68 के औसत से 168 रन बनाये
लॉरा वोल्डवार्ट (दक्षिण अफ्रीका)- 42.25 के औसत से 169 रन
तजमीन ब्रिस्ट (दक्षिण अफ्रीका)- 44 के औसत से 176 रन और छह कैच
हीली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज)- 43.33 के औसत से 130 रन, चार कैच और चार विकेट
यह भी पढ़ें: