W T20 World Cup Winner: ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता विमेंस T20 वर्ल्ड कप का खिताब, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया
ICC Womens T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर छठी बार कब्जा किया. उसने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 19 रनों से हराया.
ICC T20 World Cup 2023 Final SA vs AUS: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीकी महिला टीम को 19 रनों से मात देने के साथ टी20 ट्रॉफी को 6वीं बार अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे जिसमें बेथ मूनी ने नाबाद 74 रनों की अहम पारी खेली.
वहीं 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत थोड़ा धीमी देखने को मिली. पहले 6 ओवरों में टीम सिर्फ 22 रन ही जोड़ने में कामयाब हो सकी और ताजमीन ब्रिट्स के रूप में एक अहम विकेट भी टीम ने गंवा दिया. इसके बाद लौरा वोलवार्ड ने एक छोर से आक्रामक रुख अपनाते हुए तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया. हालांकि लौरा के 61 रन बनाकर पवेलियन लौटने के साथ साउथ अफ्रीका की जीत की उम्मीद भी उसी के साथ खत्म हो गईं और वह 20 ओवरों में 137 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी.
बेथ मूनी ने संभाला एक छोर और टीम को पहुंचाया लड़ने लायक स्कोर तक
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरीं एलिसा हीली और बेथ मूनी के बीच में पहले विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी देखने को मिली. हीली 18 के निजी स्कोर पर मरिजाने कैप को अपना विकेट दे बैठीं. इसके बाद मैदान पर उतरीं एश्ले गार्डनर ने आक्रामक रुख अपनाते हुए 21 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली.
वहीं दूसरे छोर से बेथ मूनी लगातार टीम को संभालने के साथ स्कोर को लगातार बढ़ाने का काम कर रहीं थीं. बेथ ने इस मैच में 53 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई. साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी में शाबनीम इस्माइल और मरिजाने कैप ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
लौरा वोलवार्ड के पवेलियन लौटते खत्म हुई साउथ अफ्रीका की उम्मीद
फाइनल मुकाबले का दबाव साउथ अफ्रीकी महिला टीम की ओपनिंग जोड़ी पर साफ तौर पर देखने को मिला. टीम की शुरुआती 6 ओवरों में रन गति काफी धीमी देखने को मिली. पहले 10 ओवरों तक साउथ अफ्रीकी महिला टीम 2 विकेट के नुकसान पर 52 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी. यहां से लौरा वोलवार्ड ने एक छोर से तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया.
एक समय जब सभी को लगा कि अफ्रीका टीम इस मैच को अपने नाम कर सकती है उसी वक्त ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मेगन शूट ने वोलवार्ड को 61 के निजी स्कोर एलबीडब्ल्यू आउट करने के साथ अपनी टीम की मैच में पूरी तरह से वापसी करा दी. अफ्रीकी महिला टीम इस मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में मेगन शूट, जेस जोनासन, एश्ले गार्डनर और डार्सी ब्राउन ने 1-1 विकेट हासिल किया.
यह भी पढ़े...