AUS W vs SL W: बेथ मूने के शानदार शतक से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 41 रन से हराया
बेथ मूने के शानदार शतक के दमपर तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 41 रन से हराया.
तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में बेथ मूने (113) के शानदार शतक से ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 41 रन हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लिया.
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम चमारी अट्टापटु की 113 रनों की शतकीय पारी के बावजूद 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन ही बना पाई.
पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक जड़ने वाली बेथ मूने ने अपनी पारी में 61 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 20 चौके लगाए.
इसके साथ ही बेथ टी-20 क्रिकेट में चौथी महिला बल्लेबाज बनी हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में दूसरी बार शतक लगाया है.
बेथ मूने के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए अलिसा हेली ने 43 और एशले गार्डनर ने 47 रनों का योगदान दिया.
गेंदबाजी में श्रीलंका के लिए ओशादी रणसिंघे को सबसे अधिक दो मिले जबकि शशिकला श्रीवर्धने और चमारी अट्टापटु को एक-एक सफलता मिली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम शुरुआत खराब रही और 15 के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिर गया. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला लगातार चलता रहा लेकिन एक छोर पर ओपनर बल्लेबाज चमारी अट्टापटु डटी रहीं और टीम को जीत के करीब ले जाने की पूरी कोशिश किया लेकिन चमारी 113 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गईं.
चमारी ने अपनी इस पारी में 66 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 12 चौके और 6 शानदार छक्के लगाए.
ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में जॉर्जिया वेयरहम को दो विकेट मिला. इसके अलावा टायला व्लामीनेक, डेलिसा किमस्मीन औक मेगन श्ट्स ने एक-एक विकेट लिए.
तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 30 सितंबर को सिडनी में खेला जाएगा.