IND vs AUS Test: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कंगारू गेंदबाज का बयान- यहां तेज गेंदबाजी करना आसान नहीं, लेकिन...
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा कि भारतीय पिचों पर तेज गेंदबाजी करना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय पिचों पर तेज गेंदबाजी करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है.
Border-Gavaskar Series, Lance Morris: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गॉवस्कर सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. दरअसल, बॉर्डर-गॉवस्कर सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज के काफी अहम माना जा रही है. खासकर, टीम इंडिया के लिए. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है, लेकिन भारतीय टीम सीरीज जीतकर फाइनल में जगह बनाना चेहागी.
'भारतीय पिचों पर तेज गेंदबाजी करना आसान नहीं'
बहरहाल, बॉर्डर-गॉवस्कर सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज लांस मॉरिस ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, लांस मॉरिस का मानना है कि भारतीय पिचों पर तेज गेंदबाजी करना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय पिचों पर तेज गेंदबाजी करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है. हालांकि, उन्होंने साथ ही कहा कि इस दौरे पर काफी कुछ सीखने को मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा के तेज गेंदबाज के तौर पर यह दौरा आसान नहीं रहने वाला है, लेकिन इसके बावजूद काफी उत्साहित हूं, क्योंकि मुझे उम्मीद है कि काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा.
'यह मेरा पहला विदेशी दौरा, लेकिन...'
लांस मॉरिस कहते हैं कि मैं भारतीय दौरे से बहुत ज्यादा उम्मीदें सजोंकर खुद के ऊपर दबाव नहीं डालना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि हमारी टीम में कई अनुभवी और शानदार खिलाड़ी है, मुझे इन खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग के दौरान बहुत सारी नई बातें सीखने को मिलेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि यह मेरा पहला विदेशी दौरा है, इस वजह से काफी उत्साहित हूं. गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे, जबकि पैट कमिंस कंगारू टीम के कप्तान होंगे.
ये भी पढ़ें-