मिचेल स्टार्क हुए IPL 2018 से बाहर, KKR को लगा बड़ा झटका
बॉल-टेम्परिंग विवाद की वजह से स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की विदाई के बाद एक और ऑस्ट्रेलियन की आईपीएल से विदाई हो सकती है.
नई दिल्ली/जोहानिसबर्ग: बॉल-टेम्परिंग विवाद की वजह से स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की विदाई के बाद एक और ऑस्ट्रेलियन की आईपीएल से विदाई हो सकती है.
जी हां, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज से शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क के चोटिल होने की खबर आई है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट वेबसाइट ने उनके चोटिल होने की वजह से उनके आईपीएल में खेलने पर भी संशय जताया है.
cricket.com.au की खबर के मुताबिक मिचेल स्टार्क के दाहिने पैर की पिंडली की हड्डी में चोट है. जिसकी वजह से वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनके स्थान पर युवा तेज़ गेंदबाज़ चैड सेयर्स आज ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की खबर से जो सबके बड़ी बात निकलकर आई है वो ये है शायद वो इस सीज़न आईपीएल में भी अपना जलवा नहीं दिखा पाएंगे. चोट के उपचार के लिए वो टेस्ट सीरीज़ खत्म होने के बाद वतन वापस लौटेंगे.
अगर मिचेल स्टार्क की ये चोट गंभीर होती है तो फिर आईपीएल सीज़न 11 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए ये बड़ा झटका होगा. केकेआर की टीम 9.4 करोड़ की मोटी रकम खर्चकर मिचेल स्टार्क को अपने साथ जोड़ा था. स्टार्क केकेआर के खेमे में गेंदबाज़ी के अगवा गेंदबाज़ भी थे. लेकिन अब उनका खेलना मुश्किल नज़र आ रहा है.
आपको बता दें कि इस सीज़न केकेआर की टीम ने गौतम गंभीर की विदाई कर दिनेश कार्तिक को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. लेकिन स्टार्क के नहीं रहने से कोलाकाता टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
केकेआर टीम का पहला मुकाबला 8 अप्रेल को विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ है.