Watch: टिम डेविड ने नेट्स में लगाए लंबे छक्के, इंडिया के लिए बज सकती है खतरे की घंटी
IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज टिम डेविड ने नेट्स में लंबे-लंबे छक्के लगाए हैं. टिम की प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
IND Vs AUS: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज टिम डेविड को इस हफ्ते की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला है. अब टिम डेविड का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कि टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बजा सकता है. वायरल हो रहे वीडियो में टिम डेविड प्रैक्टिस सेशन के दौरान लंबे-लंबे छक्के मारते हुए नज़र आ रहे हैं.
टिम डेविड ने अपने डेब्यू मैच में ही यह साबित किया है कि वो ऑस्ट्रेलिया के लिए लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकते हैं. टिम डेविड ने मंगलवार को खेले गए मुकाबले में मैथ्यू वेड के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से विजेता बनने और श्रृंखला में 1-0 की बढ़त लेने में मदद की.
डेविड का जन्म सिंगापुर में ऑस्ट्रेलियाई मूल के लोगों के घर हुआ था जो 1990 के दशक की शुरुआत में वहां चले गए थे. 1997 में जब वह दो साल के थे तब उनका परिवार वापस ऑस्ट्रेलिया चला गया और वह पर्थ में पले-बढ़े. उन्होंने 2019 में सिंगापुर के लिए डेब्यू किया.
वर्ल्ड कप की टीम में भी मिली जगह
पर्थ स्कॉर्चर्स, होबार्ट हरिकेंस, लाहौर कलंदर्स, सदर्न ब्रेव, सेंट लूसिया किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुल्तान किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी विभिन्न फ्रेंचाइजी-आधारित लीगों में एक बड़े हिटर के रूप में पहचाने जाने के बाद, डेविड को हाल ही में इस साल के अंत में टी20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल किया गया था.
हालांकि उन्होंने गेंद के एक बड़े हिटर के रूप में एक बड़ी प्रतिष्ठा के साथ डेब्यू किया, 25 वर्षीय टिम डेविड ने कहा कि जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया तो कोई अतिरिक्त दबाव नहीं था. डेविड ने दूसरे दिन से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "नहीं, मुझे नहीं लगता कि इससे कोई दबाव पड़ता है. मैं बस वहां अपना गेम खेलता और वही करता हूं, जो सभी करते हैं."