ब्रिसबेन: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के बाद जिंबाब्वे में जन्में ऑलराउंडर हिल्टन कार्टराइट को तेज गेंदबाजों के कवर के तौर पर टीम में शामिल किया है.



चौबीस साल के कार्टराइट मेलबर्न में अगले हफ्ते शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टीम से जुड़ेंगे क्योंकि मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और जेकसन बर्ड ब्रिसबेन की गर्मी में काफी समय तक गेंदबाजी करने की थकान से उबर रहे हैं.



अंतरिम राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने कहा, ‘‘गेंदबाजों के बोझ को कुछ हद तक कम करने के लिए हम मेलबर्न में एक ऑलराउंडर को शामिल करके खुद को एक विकल्प देना चाहते थे.’’



उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा करते हुए हम एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर चाहते थे, ऐसा खिलाड़ी तो तेज गेंदबाजी कर सकते और शीर्ष छह में बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हो और कई नामों पर विचार करने के बाद हम इस निर्णय पर पहुंचे की हिल्टन इसमें खरा उतरता है.’’



न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल रहे कार्टराइट को मिशेल मार्श और मोइजेस हेनरिक्स जैसे स्थापित नामों पर तरजीह मिली है.