ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने विराट कोहली की 104 रनों की पारी की बदौलत 6 विकेट से जीत हासिल की. 3 मैचों की सीरीज में बने रहने के लिए भारत का यह मैच जीतना बेहद जरूरी था. मैच के बाद आस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से की है.


लैंगर का मानना है कि भारतीय कप्तान का क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अपने शॉट खेलते समय बैलेंस शानदार है. लैंगर ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी वही प्रभाव है जो अपने जमाने में तेंदुलकर का हुआ करता था.


लैंगर ने दूसरे वनडे में आस्ट्रेलिया की छह विकेट से हार के बाद कहा, 'मैं इन दोनों को अपनी टीम में रखना चाहूंगा. सचिन बेहतरीन क्रिकेटर थे. मैं उन्हें खेलते हुए देखता था और ऐसा लगता था कि जैसे उनके जैसा कोई नहीं. वह बेहद शांत होकर खेलते थे और इसलिए उनके रिकार्ड उम्दा हैं.'


उन्होंने कहा, 'विराट भी यही काम कर रहा है. वह बल्लेबाजी में शांति से काम लेता है और तकनीकी तौर पर उसका संतुलन लाजवाब है. खेल के सभी फॉर्मेट्स में हर तरह का शाट खेलना उसके लिये आसान काम है.'


लैंगर ने कहा कि आस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटरों के लिये यह फायदे की बात है कि उनका सामना कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे विश्वस्तरीय क्रिकेटरों से हो रहा है. लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक लगाने वाले शॉन मार्श की भी तारीफ करते हुए कहा, 'मार्श की पारी बेहतरीन थी. हमने कुछ अर्धशतकीय साझेदारियां निभायी थी लेकिन हम बड़े शतक की बात कर रहे थे और शॉन ने आज ऐसा किया.'