BGT 2024-25 Australia 1st Test Squad: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा, जिसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने अभी सिर्फ पहले ही टेस्ट के लिए टीम का एलान किया, जिसमें टीम इंडिया के लिए बड़ा सरप्राइज शामिल है.
दरअसल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले इंडिया-ए और ऑस्ट्रलिया-ए के बीच दो अनऑफीशियल टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी. सीरीज में ऑस्ट्रेलिया-ए ने 2-0 इंडिया-ए का सूपड़ा साफ किया था. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए सबसे ज्यादा रन बनान वाले ओपनर नाथन मैकस्वीनी को पर्थ में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए टीम में जगह दी गई है. यह मैकस्वीनी के लिए एक गिफ्ट और टीम इंडिया के लिए सरप्राइज है.
नाथन मैकस्वीनी ने इंडिया-ए के खिलाफ खेली गई सीरीज को दो अनऑफीशियल टेस्ट की चार पारियों में 55.33 की औसत से 166 रन स्कोर किए थे. नाथन मैकस्वीनी को डेविड वॉर्नर की जगह ओपनिंग की जिम्मदेरी सौंपी जा सकती है. वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया को अब तक कोई पर्मानेंट ओपनर नहीं मिल सका है.
चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने बताई मैकस्वीनी को चुनने की वजह
ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली पहले ही इस बात को साफ कर चुके थे कि स्टीव स्मिथ अपने पुराने बैटिंग क्रम में नजर आएंगे. वहीं नाथन मैकस्वीनी के चुनने की वजह पर जॉर्ज बैली ने कहा, "मैकस्वीनी ने हाल ही में दिखाया कि वह रन बना सकते हैं. शानदार डोमेस्टिक रिकॉर्ड्स की वजह से उन्हें टीम में शामिल किया गया. उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए खूब रन बनाए हैं.
बाकी इन खिलाड़ियों को मिली जगह
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया-ए का हिस्सा रहने वाले तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को भी टीम में शामिल किया गया है. बोलैंड ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले गेंदबाज हैं. बाकी पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम में ज्यादातर मुख्य खिलाड़ियो को शामिल किया गया है, जो बीते कुछ वक्त से टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.
ये भी पढ़ें...