(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच एकमात्र टेस्ट रद्द होना तय, कप्तान पेन ने कहा- मैच खेलने को इच्छुक नहीं टीम
अफगानिस्तान में महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव का ऑस्ट्रेलियाई टीम विरोध कर रही है. इसका असर दोनों देशों के बीच होने वाले मैचों पर पड़ेगा.
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश में क्रिकेट का भविष्य खतरे में है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ नवंबर में होने वाले एकमात्र टेस्ट को रद्द करने के संकेत दिए हैं. कप्तान टिम पेन ने साफ किया है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने की इच्छुक नहीं है.
टिम पेन ने कहा है कि वह उस देश के खिलाफ नहीं खेलना चाहेंगे जो अपनी आधी आबादी के साथ भेदभाव करता है. पेन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हम उन देशों के साथ जुड़ना चाहते हैं जो अपनी आधी आबादी से अवसर या चीजें छीन रहे हैं. यह दुख की बात है."
पेन का मानना है कि अफगानिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होना भी बेहद मुश्किल है. टेस्ट कप्तान ने कहा, "हमने आईसीसी से कुछ भी नहीं सुना है. एक महीने में टी20 विश्व कप है. मुझे लगता है कि इसमें अफगानिस्तान के लिए भाग लेना असंभव है."
मैच रद्द होना लगभग तय
तालिबान द्वारा महिलाओं के क्रिकेट खेलने के विरोध की घोषणा के बाद ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की पुरुष टीमों के बीच टेस्ट को रद्द किया जाना तय माना जा रहा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की कि अगर महिलाओं के खेल पर तालिबान के विचारों की खबरें सच होती हैं तो वह 27 नवंबर से होबार्ट में होने वाले टेस्ट के साथ आगे बढ़ने में असमर्थ होगा.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिा ने कहा, "वैश्विक स्तर पर महिला क्रिकेट के विकास को गति देना क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण है. क्रिकेट के लिए हमारा दृष्टिकोण यह है कि यह सभी के लिए एक खेल है और हम हर स्तर पर महिलाओं के लिए खेल का समर्थन करते हैं."
US Open 2021: Novak Djokovic इतिहास रचने से एक कदम दूर, फेडरर-नडाल को पछाड़ने का बेहतरीन मौका