Mitchell Marsh: ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ऑस्ट्रेलियाई टीम के वनडे कप्तान बनने के इच्छुक नहीं हैं. उन्होंने खुद को इस दौड़ से बाहर बताया है. अब ऑस्ट्रेलिया के पास अपने नए वनडे कप्तान के लिए डेविड वॉर्नर (David Warner) ही सबसे बड़े दावेदार हैं. संभवतः टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने नए कप्तान का एलान करेगा.
सीमित ओवर्स के क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट (वनडे और टी20) में आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे. पिछले महीने उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पास फिलहाल कोई वनडे कप्तान नहीं हैं. हालांकि फिंच टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालते रहेंगे. वैसे, कहा जा रहा है कि आगामी वर्ल्ड कप के बाद फिंच टी20 क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो ऑस्ट्रेलिया को सफेद गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट के इन दोनों फॉर्मेट के लिए नए कप्तान खोजना पड़ेगा.
मिचेल मार्श ने इस टॉपिक पर बातचीत करते हुए कहा है, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं इस रेस से बाहर हूं. फिलहाल तो मुझे इस वर्ल्ड कप के लिए अपनी बॉडी को फिट बनाए रखना है. ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान का फैसला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लेना है और वह इस वर्ल्ड कप के बाद इस पर कोई निर्णय लेंगे. मैंने तो इस बारे में कभी कुछ नहीं सोचा.'
डेविड वॉर्नर का नाम सबसे आगे
आरोन फिंच के वनडे क्रिकेट से संन्यास के बाद से ही यह चर्चा का विषय है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगला वनडे कैप्टन कौन होगा. डेविड वॉर्नर इस रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं. हालांकि उन पर साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हुई बॉल टेंपरिंग घटना के बाद कप्तानी पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स लगातार यह कह रहे हैं कि वॉर्नर को दूसरा मौका जरूर मिलना चाहिए. आरोन फिंच भी वॉर्नर का नाम आगे बढ़ा चुके हैं.
यह भी पढ़ें...