पिछले साल बॉल टेम्परिंग विवाद में फंसे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के फैंस के लिए एक और बुरी खबर आई है. 22 मार्च से यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ शुरु हो रही पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के आखिरी दो मैचों के लिए भी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की टीम में वापसी नहीं हुई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के ये दोनों स्टार्स अब आईपीएल में अपनी फॉर्म का परिचय देंगे और फिर अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए वापसी कर पाएंगे.


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सलेक्टर्स कमेटी ने भारत दौरे पर आई 15 खिलाड़ियों की टीम को ही बिना किसी बदलाव के यूएई दौरे पर भेजना का फैसला किया है. 






चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा,'उनके प्रतिबंध 28 मार्च को खत्म हो जाएंगे. दोनों कोहनी के ऑपरेशन के बाद रिहैबिलिटेशन में है और इस बात पर रजामंदी जताई गई कि वे इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए वापसी करें.'


दरअसल ऐसी उम्मीद थी कि 28 मार्च को इन दोनों खिलाड़ियों का एक साल का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन खत्म हो रहा है. ऐसे में पांच मैचों की सीरीज़ के आखिरी दो मैच 29 मार्च और 31 मार्च को खेले जाएंगे. जिसमें इन दोनों के खेलने की संभावना थी लेकिन अब टीम के ऐलान के साथ ये स्थित स्पष्ट हो गई है कि ये दोनों खिलाड़ी अब आईपीएल में ही वापसी करेंगे.


वहीं इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिशेल स्टार्क के चोटिल होने से भी बड़ा झटका लगा है. स्टार्क ना तो भारतीय दौरे पर आ पाए और अब उनका यूएई में भी खेलना मना हो गया है.


स्टीव स्मिथ अपनी कोहनी की चोट से उबरकर अब सीधे आईपीएल में अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे. जबकि डेविड वॉर्नर सनराइज़र्स हैदराबाद टीम का हिस्सा होंगे. आईपीएल की शुरुआत 23 मार्च से होनी है जहां पर ये खिलाड़ी जुड़ेंगे. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 23 अप्रेल तक विश्वकप के लिए अपने 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान करेगी.


अब इन खिलाड़ियों के पास 23 अप्रेल से पहले मौका है कि वो आईपीएल में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाएं और ऑस्ट्रेलिया की विश्वकप बस का हिस्सा बन जाएं.


पाकिस्तान के खिलाफ यूएई दौरे के लिए ये है ऑस्ट्रेलियाई टीम:
एरॉन फिंच, पेट कमिसं, एलेक्स कैरी, जेसन बेहरनडॉर्फ, नैथन कुल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नैथन लायन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एशटन टर्नर, एडम ज़म्पा.