Australia के बल्लेबाज ने मचाई तबाही, 72 गेंदों में ठोके 237 रन, चौके और छक्कों की कर दी बरसात
Australian Batsman: इस ओपनर ने अपनी पारी में 20 चौके और 24 छक्के जड़े. वह ओपनिंग करने उतरे थे. खास बात ये रही कि 72 गेंदों में से 44 को उन्होंने बाउंड्री के पार भेजा.
Chris Devlis hit 237 runs in 72 balls: क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसा होता है कि बल्लेबाज पिच पर जम जाता है और गेंदबाज के लिए उसे आउट करना नामुमिकन हो जाता है. ऑस्ट्रेलिया में सोमवार को कुछ ऐसा ही हुआ. विक्टोरिया प्रीमियर क्रिकेट के एक मैच में मेलबर्न के बल्लेबाज क्रिस देवलिस 72 गेंदों में 237 रन ठोक दिए.
कैंपरवेल मैगपाइस के इस ओपनर ने अपनी पारी में 20 चौके और 24 छक्के जड़े. क्रिस ओपनिंग करने उतरे थे. खास बात ये रही कि 72 गेंदों में से 44 को उन्होंने बाउंड्री के पार भेजा. क्रेस देवलिस की इस पारी की बदौलत उनकी टीम 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 441 रनों का विशाल स्कोर बनाई. जवाब में Kingston Hawthorne 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन ही बना सकी.
You're going to need the sound 🆙 for this one!
— MyCricket (@MyCricketAus) January 22, 2022
Who can relate? 😬 pic.twitter.com/cnnYDZswvH
देवलिस की पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब वह 236 रन पर थे तब उन्होंने जीवनदान मिला था. फॉक्स स्पोर्ट्स के अनुसार, यह विक्टोरिया प्रीमियर क्रिकेट के पुरुषों के द्वितीय श्रेणी के इतिहास में छठा सर्वोच्च स्कोर है. क्रिस से पहले मॉर्गन पर्सन क्लार्क ने 2015-16 सीजन में नाबाद 254 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- Ind vs SA: भारत को 3-0 से हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने किया भगवान राम को याद, कहा- जय श्रीराम
Team India: क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका, मैच रेफरी ने की ये कार्रवाई