Mathew Wade On AUS vs AFG Match: एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 4 रन से हरा दिया है. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम प्वॉइंट्स टेबल में 7 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल टिकट पक्का नहीं हुआ है. दरअसल, शनिवार को श्रीलंका और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने होगी. अगर इस मैच में श्रीलंका की टीम इंग्लैंड को हरा देती है तो ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, लेकिन इंग्लैंड के जीतने पर डिफेंडिग चैंपियन टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
'स्टोइनिस को आखिरी ओवर देने का फैसला आसान नहीं था'
वहीं, अफगानिस्तान पर इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने कहा कि मार्कस स्टोइनिस को आखिरी ओवर देने का फैसला आसान नहीं था, लेकिन मुझे इस ऑलराउंडर की काबिलियत पर भरोसा था. उन्होंने कहा कि मैंने आईपीएल में 3-4 बार मार्कस स्टोइनिस को आखिरी ओवर करते देखा है, उन्होंने हमेशा अच्छा किया है. दरअसल, मार्कस स्टोइनिस के आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 26 रनों की दरकार थी, लेकिन राशिद कान बेहतरीन बल्लेबाजी के बावजूद लक्ष्य से 4 रन दूर रह गए.
'श्रीलंका की टीम इंग्लैंड को हरा देगी'
अफगानिस्तान पर इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने सेमीफाइनल की उम्मीदों पर कहा कि हमारी टीम आज रात यहीं रूकेगी. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम शनिवार को इंग्लैंड और श्रीलंका का मैच देखने के लिए एडिलेड में रूक रही है. कंगारू टीम दुआ करेगी कि इस मैच में श्रीलंका की टीम इंग्लैंड को हरा दे. अगर ऐसा होता है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. मैथ्यू वेड ने कहा कि इस टूर्नामेंट में हमारी शुरूआते अच्छी नहीं रही, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि यह भारी नहीं पड़ेगा. हमें पूरा भरोसा है कि श्रीलंका की टीम इंग्लैंड को हराने में कामयाब रहेगी.
ये भी पढ़ें-
IND vs ZIM: RP Singh का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Arshdeep Singh, जिम्बाब्वे के खिलाफ लेने होंगे 4 विकेट
T20 WC, Aus vs AFG: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 4 रनों से हराया, जाम्पा-हेजलवुड ने झटके 2-2 विकेट