T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का विजय अभियान बदस्तूर जारी है. टीम इंडिया ने लीग मैचों के बाद सुपर-8 राउंड का आगाज शानदार अंदाज में किया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 47 रनों के बड़े अंतर से हराया. वहीं, इस ग्रुप के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने थी. ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुइश नियम के तहत बांग्लादेश को 28 रनों से हरा दिया. बहरहाल, इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-1 में टॉप पर पहुंच गई है. जबकि भारत दूसरे नंबर पर खिसक गया है.


ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल कितना बदला?


हालांकि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन कंगारुओं का नेट रन रेट बेहतर है. ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट +2.471 है. जबकि भारतीय टीम का नेट रन रेट +2.350 है. वहीं, इस ग्रुप में अफगानिस्तान और बांग्लादेश को पहली जीत की तलाश है. अफगानिस्तान को भारत ने हराया, जबकि बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया ने करारी शिकस्त दी. इसके अलावा ग्रुप-2 में इंग्लैंड 2 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. जबकि साउथ अफ्रीका दूसरे पायदान पर है. हालांकि, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं.


अब भारतीय टीम अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. भारत और बांग्लादेश की टीमें 22 जून को आमने-सामने होगी. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना 24 जून को होगा. दोनों टीमें डेरेन सैमी स्टेडियम, सैंट लुसिया में भिड़ेंगी. बताते चलें कि भारतीय टीम ने लीग स्टेज में आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान और अमेरिका को हराया. अब टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को शिकस्त दी. इस तरह अब तक भारत ने अपने सारे मैच जीते हैं.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup की कर रहा है मेजबानी, लेकिन देश में नहीं है कोई टीवी कमेंटेटर', ये है USA की कहानी


AUS vs BAN: बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 141 रनों का लक्ष्य, पैट कमिंस ने ली इस विश्व कप की पहली हैट्रिक