AUS vs ENG: अच्छी शुरूआत के बावजूद बड़े अंतर से हारी इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया को मिली टूर्नामेंट की दूसरी जीत
T20 World Cup 2024: जोस बटलर की अगुवाई वाली अग्रेजों को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के सामने 202 रनों का लक्ष्य था, लेकिन 20 ओवर में 6 विकेट पर महज 165 रन बना सकी.
![AUS vs ENG: अच्छी शुरूआत के बावजूद बड़े अंतर से हारी इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया को मिली टूर्नामेंट की दूसरी जीत Australia Beat England By 15 Runs AUS vs ENG Match Report T20 World Cup 2024 Latest Sports News AUS vs ENG: अच्छी शुरूआत के बावजूद बड़े अंतर से हारी इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया को मिली टूर्नामेंट की दूसरी जीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/09/9bec3c245bdceca8b79108217df553b31717878802964428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AUS vs ENG Match Report: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हरा दिया है. जोस बटलर की अगुवाई वाली अग्रेजों को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के सामने 202 रनों का लक्ष्य था, लेकिन 20 ओवर में 6 विकेट पर महज 165 रन बना सकी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट की दूसरी जीत दर्ज की. इससे पहले कंगारूओं ने ओमान को हराया था. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हो गए हैं. साथ ही ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-बी में टॉप पर काबिज हो गई है.
जोस बटलर और फिल साल्ट चमके, लेकिन फिर...
ऑस्ट्रेलिया के 201 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत शानदार रही. इंग्लैंड के लिए ओपनर जोस बटलर और फिल साल्ट ने पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में 73 रन जोड़े. फिल साल्ट 23 गेंदों पर 37 रन बनाकर पवैलियन लौटे. जबकि अंग्रेज कप्तान जोस बटलर ने 28 गेंदों पर 42 रनों का योगदान दिया. हालांकि, विल जैक्स 10 गेंदों पर 10 रन बनाकर चलते बने.
इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर ने किया निराश
इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने 15 गेंदों पर 25 रन बनाए. जबकि लियम लिविंगस्टोन ने 12 गेंदों पर 15 रनों का योगदान दिया. जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक और विल जैक्स जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और एडम जंपा ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा जोश हेजलवुड और मार्कस स्टॉयनिस को 1-1 कामयाबी मिली.
ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ाई पारी, लेकिन फिर...
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत शानदार रही. ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने 5 ओवर में 70 रन बना डाले. हालांकि, इसके बाद डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड जल्दी पवैलियन लौट गए, लेकिन मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने अंग्रेज गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. मिचेल मार्श 25 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए. टिम डेविड का फ्लॉप फॉर्म बदस्तूर जारी रहा. टिम डेविड 8 गेंदों पर 11 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन की गेंद पर आउट हुए.
ऐसा रहा मैच का हाल
बहरहाल, इन शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रनों का स्कोर बनाया. यह इस टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर है. इस तरह जोस बटलर की अगुवाई वाली अंग्रेजों को जीत के लिए 202 रन बनाने थे. इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. इसके अलावा मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और लियम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
USA से हार के बाद लगातार हो रही बाबर आजम की फजीहत, अब पाकिस्तानी कप्तान की अंग्रेजी का उड़ रहा मजाक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)