AUS vs ENG 2nd ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में हरा दिया है. हैरी ब्रूक की कप्तानी वाली इंग्लैंड को 68 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में रिकॉर्ड लगातार 14वीं जीत दर्ज की. वहीं, मिचेल मार्श की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया 5 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 44.4 ओवर में 270 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा 67 गेंदों पर 74 रन बनाए. जबकि मिचेल मार्श ने 59 गेंदों पर 60 रनों का योगदान दिया.
इंग्लैंड को लगातार दूसरे वनडे में मिली शर्मनाक हार
ऑस्ट्रेलिया के 270 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अंग्रेजों की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. इंग्लैंड की पूरी टीम 40.2 ओवर में 202 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए कप्तान जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा 61 गेंदों पर 49 रन बनाए. इसके अलावा बैन डकैट ने 25 गेंदों पर 32 रनों का योगदान दिया. आदिल रशीद ने 34 गेंदों पर 27 रन बनाए. जबकि बेयरडन कॉर्स और जैकब बेथल ने क्रमशः 26 रन और 25 रनों का योगदान दिया, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. लिहाजा, इंग्लैंड को लगातार दूसरे वनडे में करारी हार का सामना करना पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने बरपाया कहर
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 3 कामयाबी मिली. मिचेल मार्श ने 9.2 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल और ऑरोन हार्डी ने 2-2 विकेट झटके. जोश हेजलवुड ने 8 ओवर में 54 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया. ऑरोन हार्डी ने 8 ओवर में 26 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पवैलियन का रास्ता दिखाया. ग्लेन मैक्सवेल ने 6 ओवर में 15 रन देकर 2 अंग्रेज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. साथ ही एडम जंपा ने 1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
AUS vs ENG: वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने बनाया रिकॉर्ड, लगातार इतने वनडे जीतकर रच दिया इतिहास