Australia vs England 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 72 रनों से हराते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 280 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में इंग्लैंड की टीम 208 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पैट कमिंस को आराम दिया था और जोश हेजलवुड टीम की कप्तानी कर रहे थे.


स्मिथ की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया बड़ा स्कोर


पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद स्टीव स्मिथ और मॉर्नश लाबूशेन ने तीसरे विकेट के लिए 101 रनों की अहम साझेदारी की थी. लाबूशेन 58 रन बनाने के बाद आउट हुए, लेकिन स्मिथ ने फिर मिचेल मार्श के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की. स्मिथ 94 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद आउट हुए. मार्श ने भी 50 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए थे. क्रिस वोक्स और डेविड विली ने भी दो-दो विकेट हासिल किए.


ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए इंग्लिश बल्लेबाज


स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ओवर में ही मिचेल स्टार्क ने उन्हें दो झटके दे दिए थे. 34 रनों तक इंग्लैंड के तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद जेम्स विंस और सैम बिलिंग्स ने चौथे विकेट के लिए 122 रनों की अहम साझेदारी की थी. विंस 60 रन बनाने के बाद आउट हुए और इसके बाद इंग्लैंड के लिए विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया. बिलिंग्स भी थोड़ी देर बाद 71 रन बनाकर आउट हुए और इंग्लैंड ने 169 रनों तक अपने सात विकेट गंवा दिए थे. पुछल्ले बल्लेबाज अधिक संघर्ष नहीं कर पाए और पूरी टीम 38.5 ओवर्स में ऑल आउट हुई.


यह भी पढ़ें:


AUS vs ENG: दूसरे वनडे के दौरान स्टीव स्मिथ ने खेला अनोखा शॉट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो