IND vs AUS at Wankhede Stadium: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 17 मार्च से शुरू हो रही है. पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम चार बार भिड़ चुकी है. इन मुकाबलों में कंगारू टीम का पलड़ा भारी रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने इन चार में से तीन मुकाबले जीते हैं. इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मुकाबले में तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरह शिकस्त दी थी.
वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी वनडे मुकाबला 14 जनवरी 2020 को खेला गया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए इस मुकाबले में कंगारू टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. यहां ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया था कि पूरी भारतीय टीम महज 255 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
शिखर और केएल राहुल के अलावा नहीं चला था कोई बल्लेबाज
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (10) का विकेट 13 रन के कुल योग पर गंवा दिया था. इसके बाद शिखर धवन और केएल राहुल के बीच दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी हुई थी. इस दौरान लग रहा था कि भारतीय टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करेगी लेकिन जैसे ही यह साझेदारी टूटी, उसके बाद भारत ने बैक टू बैक विकेट गंवाए. मिचेल स्टार्क ने तीन और कमिंस और रिचर्डसन ने दो-दो विकेट लिए. एडम जम्पा और एश्टन एगर को भी एक-एक विकेट मिले थे.
वार्नर और फिंच ने की थी 258 रन की नाबाद साझेदारी
वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया के लिए 256 रन का टारगेट ज़रा भी मुश्किल नहीं था. यहां डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने संभली हुई शुरुआत की और फिर ऐसे सेट हुए कि भारतीय गेंदबाज इन्हें पवेलियन नहीं भेज पाए. इस सलामी जोड़ी ने बाद में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और नाबाद 258 रन की साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट से जीत दिला दी. वॉर्नर ने 112 गेंद पर 128 रन और फिंच ने 114 गेंद पर 110 रन की नाबाद पारी खेली.
यह भी पढ़ें...