AUS vs NZ 2022 Match Report: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 113 रनों से हरा दिया है. इस तरह कंगारू टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 195 रन बनाए. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 33 ओवर में महज 82 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर एडम जम्पा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. एडम जम्पा ने 9 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया. वहीं, इसके अलावा मिशेल स्टार्क और सीन एबॉट को 2-2 कामयाबी मिली. जबकि मार्कस स्टॉयनिस को 1 सफलता मिली.


ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया सीरीज


ऑस्ट्रेलिया के 195 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत बेहद खराब रही. ओपनर मार्टिन गप्टिल और डेवोन कॉन्वे क्रमशः 2 और 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने भी निराश किया. कप्तान केन विलियमसन ने 58 गेंदों पर 17 रनों का योगदान दिया. वहीं, टॉम लॉथम बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है. हालांकि, इस सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना बाकी है. पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 2 विकेट से हराया था.


ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने बनाए सबसे ज्यादा रन


वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. ओपनर डेविड वार्नर 5 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि एरोन फिंच बिना कोई रन बनाए आउट पवैलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 94 गेंदों पर 61 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा मिशेल स्टार्क ने 38 और ग्लेन मैक्सवेल ने 25 रनों की पारी खेली. जबकि एडम जम्पा और जोश हेजलवुड ने क्रमशः 16 और 23 रनों का अहम योगदान दिया. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. ट्रेंट बोल्ट ने 10 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


IND vs AFG Score Live: एशिया कप के अपने अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया, कुछ देर में टॉस


IND vs AFG: टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से ठीक पहले इस गेंदबाज की हुई टीम में एंट्री