AUS vs NZ 2022: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 2 विकेट से हराया, एलेक्स केरी और कैमरन ग्रीन की शानदार पारी
Australia vs New Zealand: ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 2 विकेट से हरा दिया है. इस तरह कंगारू टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.
AUS vs NZ 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे मैच में 2 विकेट से हरा दिया है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 232 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए ओपनर डेवोन कॉन्वे ने सबसे ज्यादा 46 रनों का योगदान दिया. कप्तान केन विलियमसन ने 45 जबकि टॉम लेथम ने 57 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रन बनाए. इसके अलावा न्यूजीलैंड के ज्यादातर बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे.
ग्लेन मैक्सवेल ने 4 कीवी बल्लेबाजों को किया आउट
ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. इस ऑलराउंडर ने 10 ओवर में 52 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 10 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और स्पिनर एडम जम्पा को 1-1 कामयाबी मिली. मॉर्कस स्टॉयनिस ने अपने 6 ओवर में 25 खर्च किए, लेकिन इस गेंदबाज को सफलता नहीं मिली. मिशेल स्टार्क ने 9 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.
एलेक्स केरी और कैमरन ग्रीन की शानदार पारी
न्यूजीलैंड के 50 ओवर में 232 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 45 ओवर में 8 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया 44 रनों पर अपने 5 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन एलेक्स केरी और कैमरन ग्रीन की शानदार पार्टनरशिप ने मैच कंगारू टीम की झोली में डाल दिया. कैमरन ग्रीन ने सबसे ज्यादा 92 गेंदों पर नाबाद 89 रन बनाए. जबकि इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 99 गेंदों पर 85 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच अब 8 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि आखिरी वनडे मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Virat Kohli के बयान पर छिड़ा नया विवाद, बीसीसीआई ने कहा- हर किसी ने दिया था साथ