सिडनी: कप्तान स्टीव स्मिथ की 164 रन की रिकॉर्ड पारी और जोश हेजलवुड की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने  मार्टिन गुप्टिल की शतकीय पारी के बावजूद न्यूजीलैंड को पहले वनडे मैच में 68 रन से हराया. 



 



स्मिथ ने 157 गेंदों पर 14 चौकों और चार छक्कों की मदद से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे बड़ी पारी का नया रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने ट्रेविस हेड (52) के साथ पांचवें विकेट के लिए 157 रन की साझेदारी निभायी जिससे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरा ऑस्ट्रेलिया शुरूआती झटकों से उबरकर आठ विकेट पर 324 रन बनाने में सफल रहा जो इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर है.



 



न्यूजीलैंड बड़े लक्ष्य के सामने शुरू में लड़खड़ा गया. गुप्टिल ने 102 गेंदों पर दस चौकों और छह छक्कों की मदद से 114 रन बनाए. अपने करियर का 11वां शतक लगाने वाले गुप्टिल ने वनडे में 5000 रन भी पूरे किए लेकिन उनके अलावा केवल कोलिन मुनरो (49), जेम्स नीशाम (34) और मैट हेनरी (27) ही दोहरे अंक में पहुंचे. न्यूजीलैंड की टीम 44 . 2 ओवर में 256 रन पर आउट हो गयी और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनायी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेजलवुड ने 49 रन देकर तीन जबकि मिशेल मार्श, पैट कमिन्स और एडम जंपा ने दो-दो विकेट लिए. 



 



ऑस्ट्रेलिया की आज की जीत के नायक स्मिथ रहे. उन्हें 12 और 152 रन पर जीवनदान मिले और इसका फायदा उठाकर वह अपने करियर की सर्वोच्च पारी खेलने में सफल रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सातवां सर्वोच्च स्कोर बनाने के दौरान स्मिथ ने पिछले साल विश्व कप में इस मैदान पर बनाए साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के 162 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा. 



 



ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही. एरोन फिंच (00) पहले ओवर में ही हेनरी की गेंद पर बोल्ड हो गए. ट्रेंट बोल्ट के तीसरे ओवर में स्मिथ को दो मौके मिले. बीजे वाटजिंग पहले 13 रन के स्कोर पर लेग साइड पर कैच लपकने से चूक गए और एक रन बाद बोल्ट की पगबाधा की अपील ठुकरा दी गई. न्यूजीलैंड ने रिव्यू नहीं लिया जबकि ऐसा करने पर स्मिथ आउट होते.



 



स्मिथ को तीसरा जीवनदान 152 रन के स्कोर पर मिला जब कोलिन मुनरो ने स्क्वायर लेग पर उनका कैच टपकाया.



 



डेविड वार्नर ने डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज लॉकी फग्यरुसन के पहले ओवर में दो चौके मारे लेकिन इसके बाद गेंद को विकेटों पर खेल गए. उन्होंने 29 गेंद में 24 रन बनाए.



 



जॉर्ज बैली ने 17 रन बनाने के बाद नीशाम की गेंद पर वाटलिंग को कैच थमाया जबकि मिशेल मार्श एक रन बनाकर रन आउट हुए. स्मिथ और हेड ने इसके बाद पारी को संभाला. बोल्ट ने हेड को अपनी ही गेंद पर लपककर इस साझेदारी को तोड़ा. स्मिथ ने वेड के साथ भी छठे विकेट के लिए तेजी से 83 रन जोड़े.