AUS vs PAK Match Report: ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को 29 रनों से हरा दिया है. दोनों के बीच पहला टी20 मुकाबला बारिश की वजह से 7-7 ओवर का खेला गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर में 4 विकेट पर 93 रनों का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 19 गेंदों पर 43 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा मार्कस स्टॉयनिस ने 7 गेंदों पर 21 रनों का योगदान दिया.
पाकिस्तान के लिए अब्बास अफरीदी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा नसीम शाह और हारिस रऊफ को 1-1 कामयाबी मिली.
पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने आसानी से डाल दिए हथियार
ऑस्ट्रेलिया के 93 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही. पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान 8 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान बिना कोई रन बनाए चलते बने. बाबर आजम महज 3 रन बना सके. वहीं, उस्मा खान ने 4 रन बनाए. पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज 24 रनों तक पवैलियन लौट गए. हालांकि, अब्बास अफरीदी ने आखिरी ओवरों में 10 गेंदों पर 20 रन जरूर बनाए, लेकिन यह पाकिस्तान के लिए नाकाफी साबित हुआ.
पाकिस्तान के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
पाकिस्तान के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. पाकिस्तान की टीम 7 ओवर में 9 विकेट पर महज 64 रन बना सकी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 29 रनों से आसान जीत दर्ज की.
नाथन एलिस और जेवियर बार्लेट की घातक गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस और जेवियर बार्लेट सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. नाथन एलिस और जेवियर बार्लेट ने 3-3 विकेट लिए. इसके अलावा एडम जंपा को 2 कामयाबी मिली. स्पेंसर जॉनसन ने 1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
Watch: बेहतरीन सीम और स्विंग... कमबैक मैच में शानदार फॉर्म में नजर आए मोहम्मद शमी', वीडियो वायरल