PAK vs AUS: 6, 6 और 6 लगाकर मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया को जिताई हारी हुई बाजी, सेमीफाइनल में पाकिस्तान को रौंदा
PAK vs AUS: दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. अब 14 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.
Pakistan vs Australia 2nd Semifinal: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया को लगभग हारी हुई बाजी जिताई. पाकिस्तान ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने छह गेंद पहले ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. हालांकि, एक समय ऐसा लग रहा था कि मानो पाकिस्तान यह मुकाबला एक तरफा जीत लेगा, लेकिन वेड ने 17 गेंदो में नाबाद 41 और मार्कस स्टोइनिस ने 31 गेंदो में नाबाद 40 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को हारी हुई बाजी जिता दी.
आखिरी पांच ओवरों में जीत के लिए चाहिए थे 62 रन
13वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 96 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू वेड ने पारी को संभाला. हालांकि, अंतिम पांच ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 62 रन बनाने थे, तब ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान आसानी से यह मैच जीत लेगा. लेकिन इसके बाद 16वें ओवर में 12 रन बने, और फिर 17वें ओवर में 13. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 18 गेंदो में 37 रन चाहिए थे. इसके बाद हसन अली के ओवर में 15 रन बने और फिर शाहीन शाह अफरीदी के ओवर में वेड ने लगातार तीन छक्के लगाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.
पाकिस्तान से मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी. पहले ही ओवर में कप्तान आरोन फिंच खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए थे. हालांकि, इसके बाद डेविड वॉर्नर पाकिस्तानी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े और रनों की गति तेज रखी. उन्होंने 30 गेंदो में 49 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से चीन चौके और तीन छक्के निकले. वहीं मिचेल मार्श ने 22 गेंदो में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए. इसके अलावा स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने क्रमश: 05 और 07 रन बनाए.
इससे पहले पाकिस्तान ने फखर ज़मान और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाए थे. रिजवान ने 52 गेंदो में तीन चौकों और चार छक्कों की बदौलत 67 रन बनाए. वहीं फखर ज़मान ने 32 गेंदो में नाबाद 55 रनों की विस्फोटक पारी खेली. अपनी अर्धशतकीय पारी में फख़र ने तीन चौके और चार छक्के लगाए.