6 ओवर में बना डाले 113 रन, फिर 9 ओवर में चेज किए 154 रन; ट्रेविस हेड की पारी और ऑस्ट्रेलिया की जीत से सब हैरान
AUS vs SCO: टी20 मैच में ऐसा बवंडर आया कि ऑस्ट्रेलिया ने 154 रनों का पीछा करते हुए 10 ओवर खत्म होने से पहले ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. ट्रेविस हेड ने मुकाबले में तूफानी पारी खेली.
AUS vs SCO 1st T20 Match: ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच में स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है. मेजबान स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 154 रन बनाए थे, लेकिन कंगारू टीम ने इस लक्ष्य को महज 62 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड जमकर बरसे जिन्होंने महज 25 गेंदों में 80 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनके बाद रही सही कसर कप्तान मिचेल मार्श ने पूरी कर दी, जिन्होंने 39 रन की तूफानी पारी खेली.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले स्कॉटलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. मेजबान टीम के लिए सबसे अधिक रन जॉर्ज मुनसे ने बनाए, जिनके बल्ले से 28 रन की पारी निकली. कप्तान रिची बेरिंग्टन ने 23 और मैथ्यू क्रॉस ने 37 रनों का योगदान दिया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलिया ने जेक फ्रेजर मैकगर्क का विकेट जल्दी गंवा दिया था, लेकिन यहां से मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने चौके और छक्कों की बरसात करते हुए टीम की जीत आसान कर दी. ऑस्ट्रेलिया ने 155 रनों का लक्ष्य केवल 58 गेंदों में प्राप्त किया है.
6 ओवर में बना डाले 113 रन
जेक फ्रेजर मैकगर्क का विकेट पारी की तीसरी गेंद पर गिरा. उसके बाद मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने कमान संभाली. इन दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 ओवर में ही 113 रन पर पहुंचा दिया था. यह किसी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के पावरप्ले में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है. मार्च पावरप्ले के बाद अगली ही गेंद पर 39 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे. कायदे से देखा जाए तो मार्श और हेड की जोड़ी ने 33 गेंद में ये 113 रन बनाए हैं.
ट्रेविस हेड का तूफान
ट्रेविस हेड ने इस मैच में 17 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की. वो अब टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में मार्कस स्टोइनिस के बराबर पहुंच गए हैं. हेड ने 25 गेंद में 80 रन बनाए. इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी आए. दूसरी ओर मिचेल मार्श ने अपनी पारी में केवल 12 गेंद खेलीं जिनमें से 8 बाउंड्री रेखा तक पहुंची क्योंकि उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए.