World Cup Semifinal: वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका फिर चोकर्स साबित हुआ. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टीम जीतते-जीतते हार गई. ऑस्ट्रेलिया का सातवां बल्लेबाज जब पवैलियन लौटा, उस वक्त स्कोर था 193 रन... यानि कंगारुओं को जीत के लिए और 20 रनों की दरकार थी. लेकिन पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने टेंबा बावूमा की टीम के अरमानों पर पानी फेर दिया. दरअसल, पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 49.4 ओवर में 212 रनों पर सिमट गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ शुरूआत की, लेकिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने गजब का संघर्ष दिखाया.
ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरूआत, फिर साउथ अफ्रीका की वापसी, लेकिन...
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने महज 6 ओवर में 60 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए, साउथ अफ्रीका की हार सामने नजर आ रही थी. लेकिन इसके बाद लगातार 2 कंगारु बल्लेबाज पवैलियन का रूख कर गए. 137 रनों तक ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाज आउट हो चुके थे, मिडिल ऑर्डर में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी उम्मीद ग्लेन मैक्सवेल पवैलियन लौट चुके थे. मैच तकरीबन बराबरी पर आ खड़ा था, साउथ अफ्रीकी खेमे में जोश भर गया था, लेकिन किस्मत ने एक बार फिर साउथ अफ्रीका से मुंह मोड़ लिया.
पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने साउथ अफ्रीकी उम्मीदों पर फेरा पानी
साउथ अफ्रीकी गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट निकालते रहे. खासकर, तबरेज शम्सी और गेराल्ड कोएत्जी की गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीका के खेमे में उम्मीद जगाईं, लेकिन पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क मैच निकाल ले गए. मिचेल स्टार्क ने 38 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाए. वहीं, कप्तान पैट कमिंस ने 29 गेंदों पर 14 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. वैसे तो पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के बीच महज 22 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन साउथ अफ्रीका के अरमानों पर पानी फेरने के लिए यह रन काफी थे.
ये भी पढ़ें-