AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका का किया सूपड़ा साफ, तीसरे टी20 मैच में 5 विकेट से हराया
AUS vs SA T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के सामने जीतने के लिए 191 रनों का लक्ष्य था. ऑस्ट्रेलिया ने 17.5 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाकर साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ कर दिया.
![AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका का किया सूपड़ा साफ, तीसरे टी20 मैच में 5 विकेट से हराया Australia Beat South Africa In 3rd T20 In Kingsmead Durban AUS vs SA Match Report AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका का किया सूपड़ा साफ, तीसरे टी20 मैच में 5 विकेट से हराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/d16453d1c6c678f56e0763bdd4bb46351693758843415428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AUS vs SA 3rd T20 Match Report: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हरा दिया है. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 टी20 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के सामने जीतने के लिए 191 रनों का लक्ष्य था. ऑस्ट्रेलिया ने 17.5 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाकर साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 48 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के जड़े.
ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका का किया सूपड़ा साफ...
इसके अलावा जोश इंग्लिश ने 22 गेंदों पर 42 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 4 छक्के जड़े. मिचेल मार्श ने 12 गेंदों पर 15 रन बनाए. मार्कस स्टॉयनिस 21 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस ऑलराउंडर ने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के जड़े. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मैथ्यू शॉर्ट और टिम डेविड सस्ते में पवैलियन लौट गए. साउथ अफ्रीका के लिए ज़र्न फॉर्ट्यून और गैराल्ड कौटजी ने 2-2 विकेट झटके. एडन मार्करम ने 1 विकेट अपने नाम किया.
ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका तीसरे टी20 मैच में क्या-क्या हुआ...
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. साउथ अफ्रीका के लिए डोनोवन फैररिया ने 21 गेंदों पर 48 रन बनाए. रेजा हेनरिक्स ने 30 गेंदों पर 41 रनों का योगदान दिया. एडन मार्करम ने 23 गेंदों पर 41 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए सीन एबॉट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. मार्कस स्टॉयनिस ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया. तनवीर संघा को 1 कामयाबी मिली. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जबकि कंगारू ऑलराउंडर मिचेल मार्श को प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें-
'वर्ल्ड कप टीम में केएल राहुल की जगह ईशान किशन को मिलनी चाहिए जगह...', गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)