AUS vs WI 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में वेस्टइंडीज को 419 रनों से हराया है. यह ऑस्ट्रेलिया द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की गई रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत हो गई है. जीत के लिए मिले 497 रनों के जवाब में कैरेबियन टीम केवल 77 रनों पर ही सिमट गई थी. पहली पारी में 175 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड को मैन ऑफ द मैच चुना गया है. कंगारू टीम ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की है. 


पहली पारी में ही काफी पिछड़ गई थी वेस्टइंडीज


ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 511/7 के स्कोर पर घोषित की थी. मॉर्नश लैबूशन ने 163 और हेड ने 175 रनों की पारी खेली थी. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी में बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही और पूरी टीम 214 रनों पर ही सिमट गई थी. वेस्टइंडीज की तरफ से टैगनारायण चंद्रपॉल ने सबसे अधिक 47 रनों का योगदान दिया था. नाथन ल्योन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए.


दूसरी पारी में बुरी तरह लड़खड़ाई वेस्टइंडीज की पारी


पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में तेजी से बल्लेबाजी की और केवल 31 ओवरों में ही 199 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. इस तरह वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 497 रनों की जरूरत थी. वेस्टइंडीज की टीम कंगारू गेंदबाजी के सामने टिक ही नहीं पाई और केवल 77 रनों पर ही ढेर हो गई. दूसरी पारी में भी चंद्रपॉल ही वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे जिन्होंने 17 रनों का योगदान दिया.


यह भी पढ़ें:


IPL 2023 Auction: आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे दाम में बिकने वाले पांच खिलाड़ी, लिस्ट में दो भारतीय शामिल