टॉटन: निकोल बोल्टन के दमदार शतक के दम पर मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने टॉस जीता लेकिन वह फैसला करने में गफलत में रही और आखिर में उन्हें पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी जबकि वह पहले फील्डिंग करना चाहती थी. उनकी यह गलती टीम को भारी पड़ी क्योंकि कैरेबियाई टीम 47.5 ओवर में 204 रन पर सिमट गयी. वेस्टइंडीज ने आखिरी सात विकेट 47 रन के अंदर गंवाये.
ऑस्ट्रेलिया ने 38.1 ओवर में दो विकेट पर 205 रन बनाकर मैच को एकतरफा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सलामी बल्लेबाज बोल्टन ने 116 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाये जिसमें 14 चौके शामिल हैं. उन्होंने मूनी (70) के साथ पहले विकेट के लिये 171 रन की साझेदारी की.
ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं था और ऐसे में उसकी सलामी जोड़ी ने सहजता से रन बटोरे. बोल्टन और मूनी दोनों शुरू से कैरेबियाई गेंदबाजों पर हावी हो गयी. यह साझेदारी आखिर में टेलर ने तोड़ी. मूनी उनकी गेंद पर लंबा शॉट लगाने के प्रयास में चूक गयी और बोल्ड होकर पवेलियन लौटी. मूनी ने 85 गेंदें खेली तथा सात चौके और एक छक्का लगाया.
टेलर ने इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग (12) को भी आउट किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
इससे पहले वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी नहीं रही. हेली मैथ्यूज (46), कप्तान टेलर (45), चेडीन नेशन (39) और डींड्रा डोटिन (29) अच्छी शुरूआत की लेकिन वे बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही. इन चारों के अलावा वेस्टइंडीज की कोई भी अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंची.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिस पैरी सबसे सफल गेंदबाज रही. उन्होंने 47 रन देकर तीन विकेट लिये. क्रिस्टिन बीम्स और जेस जोनासेन ने दो-दो विकेट हासिल किये. मेगान स्कट को एक विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया की टीम अब 29 जून को श्रीलंका से जबकि वेस्टइंडीज की टीम इसी दिन भारत से भिड़ेगी.