PAK vs AUS 3rd T20 Result: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ पाक टीम का तीन टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ हो गया है. तीसरी भिड़ंत होबार्ट में खेली गई, जिसमें पाकिस्तान टीम पहले खेलते हुए 117 रनों पर सिमट गई थी. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने 12वें ओवर में महज तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. कंगारू टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 27 गेंद में 61 रनों की नाबाद पारी खेली.


मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी, लेकिन कप्तान आगा सलमान का यह फैसला उल्टा पड़ा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से आरोन हार्डी और एडम जैम्पा ने घातक गेंदबाजी करते हुए क्रमशः 3 और 2 विकेट चटकाए. पाक टीम के लिए सर्वाधिक स्कोर बाबर आजम ने बनाया, जिन्होंने 28 गेंद में 41 रन बनाए. हसीबुल्लाह खान ने भी 24 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान टीम की हालत इतनी खराब थी कि 7 बल्लेबाज रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.


मार्कस स्टोइनिस का तूफान


118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही क्योंकि 30 रन के स्कोर तक टीम 2 विकेट गंवा चुकी थी. जोश इंग्लिस कुछ देर क्रीज पर डटे रहे और 27 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेल, लेकिन इस बीच मार्कस स्टोइनिस एक अलग ही अंदाज में क्रीज पर उतरे. उन्होंने 23 गेंद में फिफ्टी पूरी की और 27 गेंद में 61 रन की पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित की. स्टोइनिस ने अपनी पारी में पांच चौके और पांच छक्के भी लगाए.


टी20 में पाकिस्तान का बुरा हाल


टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की हालत फिलहाल बहुत बेकार है. पिछली 9 टी20 सीरीज में पाक टीम केवल एक मौके पर जीत दर्ज कर सकी है. पिछली 9 सीरीज में उसे केवल एक बार जीत नसीब हुई है, 6 बार उसे हार मिली और दो मौकों पर सीरीज ड्रॉ रही थी. पिछले तीन साल के भीतर पाकिस्तान को टी20 सीरीज में अफगानिस्तान भी हरा चुकी है.


यह भी पढ़ें:


IPL से पहले भुवनेश्वर कुमार बने कप्तान, रिंकू और यश दयाल का मिलेगा साथ