Australia Played 1000 ODI: ऑस्ट्रेलिया 1000 वनडे मैच खेलने वाली दूसरी टीम बन गई है. सबसे पहले भारतीय टीम ने इस आंकड़े को छुआ था. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे के ज़रिए ऑस्ट्रेलिया ने 1000वां वनडे मैच खेला, जिसमें उन्हें 8 विकेट से जीत मिली. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीत अपने नाम की.
वहीं सबसे ज़्यादा वनडे खेलने वाली टीम इंडिया ने अब तक 1055 एकदिवसीय मुकाबले खेल लिए हैं. लेकिन भारत से कम वनडे खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत ज़्यादा है. यानी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत के मुकाबले ज़्यादा वनडे जीते हैं.
कंगारू टीम ने अब तक खेले गए 1000 वनडे में 609 मुकाबले जीते और 348 गंवाए हैं, जिसके साथ उनका जीत प्रतिशत 63.5 का है. लिस्ट में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने 1055 वनडे में से 559 मैच जीते और 443 गंवाए, जिसके साथ भारत का जीत प्रतिशत 55.73 का है.
सबसे ज़्यादा वनडे खेलने वाली टॉप-5 टीमें
- भारत- 1055 वनडे
- ऑस्ट्रेलिया- 1000 वनडे
- पाकिस्तान- 970 वनडे
- श्रीलंका- 912 वनडे
- वेस्टइंडीज- 873 वनडे.
जेवियर बार्टलेट 1000वें वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए बने हीरो
तेज़ गेंदबाज़ जेवियर बार्टलेट 1000वें वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए हीरो बने. उन्होंने 4 विकेट लेकर जीत को टीम के खाते में डाला. शानदार प्रदर्शन के लिए जेवियर बार्टलेट को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाज़ा गया. पहले बैटिंग के लिए उतरी वेस्टइंडीज़ को ऑस्ट्रेलिया ने 24.1 ओवर में सिर्फ 86 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इस दौरान जेवियर बार्टलेट ने 4 विकेट झटके. उन्होंने इस बीच 7.1 ओवर में सिर्फ 21 रन खर्चे. इसके अलावा लांस मॉरिस और एडम ज़म्पा को 2-2 विकेट मिले. वहीं 1 सफलता सीन एबॉट के हाथ लगी.
फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6.2 ओवर में 2 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 18 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 41 रनों की पारी खेली. इसके अलावा जो इंग्लिस ने 16 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्का लगाकर 35* रन बनाए.
ये भी पढ़ें...
Watch: असंभव! बाज की तरह हवा में किया शिकार, मार्करम का यह कैच देख हर कोई रह गया दंग