Australia: इन दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. भारत में खेली जा रही सीरीज के दो मैच पूरे हो चुके हैं, जिसमें न्यूजीलैंड ने जीत हासिल करके सीरीज अपने नाम कर ली है. न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में जीत हासिल कर बड़ा कारनामा किया. दरअसल इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया का घरेलू सरजमीं पर लगातार टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला खत्म हुआ. 


टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की और 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 19वीं सीरीज में हार झेली. लेकिन लगातार 18 घरेलू टेस्ट सीरीज में हार ना झेलने वाली टीम इंडिया लिस्ट में दूसरे पायदान पर है. लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम पहले नंबर पर है.


ऑस्ट्रेलिया टीम ने लगातार 28 घरेलू टेस्ट सीरीज में हार नहीं झेली थी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने 28 में से 25 सीरीज में जीत दर्ज की थी, जबकि बाकी 3 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई थी. वहीं टीम इंडिया ने सभी 18 सीरीज में जीत हासिल की. 


ऑस्ट्रेलिया ने 1993 से 2009 तक घरेलू टेस्ट सीरीज में ना हारने का दबदबा बनाए रखा. वहीं टीम इंडिया ने 2012 से 2024 तक घरेलू टेस्ट सीरीज में ना हारने का दबदबा बनाया.


इस तरह न्यूजीलैंड ने खत्म किया टीम इंडिया का दबदबा


तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बेंगलुरु में खेले गए पहले मुकाबले में बेंगलुरु ने भारत के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद टीम इंडिया के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में जीत दर्ज की थी.


कीवी टीम रिकॉर्ड तोड़ने में यहीं नहीं रुकी, फिर न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 113 रनों से हराकर 12 साल बाद वो टीम बनी, जिसने भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की. अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 01 नवंबर, शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. 


 


ये भी पढ़ें...


'थाला फॉर ए रीजन' पर बोले एमएस धोनी, बताया क्या है इसके पीछे का पूरा माजरा