बेंगलुरू: पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम हमसे बेहतर खेली इसलिए वह जीतने में सफल रही. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 335 रनों की विशाल चुनौती रखी थी. भारतीय टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट के नुकसान पर 313 रन ही बना सकी.



हालांकि इस हार के बाद भी भारत पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाए हुए है. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर ने 124 और एरॉन फिंच ने 94 रनों की पारियां खेलीं और पहले विकेट के लिए 231 रनों की विशाल साझेदारी की. 



मैच के बाद कोहली ने कहा, "हमें ओपनर जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद हमें एक और बड़ी साझेदारी की जरूरत थी. इस लिहाज से हमारे लिए यह अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन नहीं था. यह होता है. कई बार खिलाड़ियों का दिन नहीं होता. उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने अच्छी गेंदबाजी की. स्पिनरों का दिन आज अच्छा नहीं रहा. ऑस्ट्रेलिया हमसे बेहतर खेली."



भारतीय कप्तान ने कहा, "बल्लेबाजी में उनकी सोच अच्छी थी. फील्डिंग में भी उन्होंने शानदार वापसी की. हम बुरा नहीं खेले लेकिन उनसे अच्छा नहीं खेल सके. बीच में हमारे गेंदबाज जो धीमी गेंद डाल रहे थे उसी से उनके बल्लेबाजों को परेशानी हो रही थी बाकी वो हमारे गेंदबाजों को अच्छे से खेल रहे थे."



कोहली ने कहा, "पिच जैसा खेल रही थी उससे काफी खराब लग रही थी. यह अच्छा खेली इससे हम सभी हैरान हो गए. कुल मिलाकर यह विकेट क्रिकेट के लिए अच्छी थी."



भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के आखिरी वनडे में रविवार को नागपुर में आमने-सामने होंगी.