टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा संस्करण इंग्लैंड में खेला गया था. इस वर्ल्ड कप में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ डिर्क नानेस (Dirk Nannes) नीदरलैंड से जुड़ गए थे. वो इस वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेल रहे थे. वहीं, इस वर्ल्ड कप में उन्होंने नीदरलैंड की टीम से जुड़ी कुछ हैरान करने वाले बातें बताई है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कैसे नेशनल एंथम के दौरान उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था.
'मुझे नहीं याद था नेशनल एंथम'
वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के नेशनल एंथम को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं उस देश के लिए खेल रहा था, जहां मैं कभी नहीं रहा था. हमे उसका नेशनल एंथम भी गाना था. मुझे उनके नेशनल एंथम की ओई भी जानकारी नहीं थी. इसीवजह से मुझे शीट में नेशनल एंथम लिख कर दिया गया था, ताकि मैं उसे तैयार कर सकूं.
उन्होंने आगे कहा कि मैच से चार घंटे पहले मुझे पता चला था कि मैं इसे गाने नहीं जा रहा था और मैं कोशिश भी कर रहा था मुझे ये ना गाना पड़े. इंग्लैंड के खिलाफ ये मैच लॉर्ड्स में हो रहा था और वहां का माहौल शानदार था.
मैच में जीत अविश्वसनीय थी
इस मैच में नीदरलैंड ने इंग्लैंड को हरा दिया था. ऐसे में मैच को लेकर बात करते हुए उन्होने कहा कि इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 163 रन बनाए थे. जिस वजह से मैं नर्वस था. मैं चेंजिंग रूम में रुका था और मेरे साथ उस समय रियान टेन डोइशे थे. हर गेंद पर जब किनारा लग रहा था तो हम आपस में पूछ रहे थे कि हम कब हारने जा रहे हैं. हालांकि आखिरी ओवर तक मैच का रुक बदल गया. इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड आखिरी ओवर में भी मैच का रुख बदलने का मौका था लेकिन वो इसम सफल नहीं हुए. इस मैच में इंग्लैंड को हारने के बाद हम मैदान पर ख़ुशी से झूम रहे थे. हमने होटल में जश्न मनाया था.
ये भी पढ़ें...
India Squad for SA T20: विराट कोहली के टी20 करियर को लेकर सौरव गांगुली ने कही ये बात