Mitchell Starc Birthday: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल स्टार्क ने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. वे ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच विनिंग परफॉर्मेंस भी दे चुके हैं. स्टार्क दो बार की वर्ल्ड कप विनर टीम का हिस्सा रहे हैं. इसके साथ ही टी20 विश्व कप विनिंग टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. स्टार्क आज (30 जनवरी 2024) 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. स्टार्क ने वनडे डेब्यू मैच टीम इंडिया के खिलाफ खेला था. इसके बाद वे कई बार भारत की हार का कारण बने.


स्टार्क ने डेब्यू वनडे मैच भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेला था. उन्हें 2010 में खेले इस मुकाबले में एक भी विकेट नहीं मिला था. लेकिन इसके बाद उन्होंने कई बार शानदार बॉलिंग कर विकेट लिए. स्टार्क ने भारत के खिलाफ एक वनडे मुकाबले में 6 विकेट लिए थे. दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ट्राई-सीरीज का एक मैच जनवरी 2015 में खेला गया. मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 267 रन बनाए. इस दौरान स्टार्क ने 10 ओवरों में 43 रन देकर 6 विकेट लिए थे. टीम इंडिया यह मैच 4 विकेट से हार गई थी.


अगर स्टार्क के ओवर ऑल करियर पर नजर डालें तो वह शानदार रहा है. उन्होंने अब तक खेले 87 टेस्ट मैचों में 353 विकेट लिए हैं. इस दौरान एक पारी में 50 रन देकर 6 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. स्टार्क ने 121 वनडे मैचों में 236 विकेट लिए हैं. इस दौरान 28 रन देकर 6 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. स्टार्क ने टी20 फॉर्मेट में भी अच्छा परफॉर्म किया है. उन्होंने 58 मैचों में 73 विकेट झटके हैं. स्टार्क के डेब्यू को अब तक करीब 14 साल हो गए हैं.  


बता दें कि वे ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप में भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. स्टार्क ने विश्व कप 2023 में कुल 16 विकेट लिए थे. इससे पहले 2019 में 27 विकेट झटके थे. स्टार्क ने वर्ल्ड कप 2015 में 22 विकेट अपने नाम किए थे. वे 2 बार वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं. एक बार टी20 विश्व कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे हैं. 


यह भी पढ़ें : IND vs ENG: विशाखापट्टनम में इंग्लैंड से भिड़ेगी 'रोहित ब्रिगेड', जानें यहां टीम इंडिया का कैसा रहा है रिकॉर्ड