IND vs AUS: भारत के खिलाफ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, बाहर हो सकता है ये दिग्गज ऑलराउंडर
Cameron Green IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन चोटिल हो गए हैं. वे अब भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं.
Cameron Green IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा. इस सीरीज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन चोटिल हो गए हैं. ग्रीन अब भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर भी हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. ग्रीन इस सीरीज के आखिरी मैच से भी बाहर हो गए हैं.
ग्रीन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. ग्रीन ने इस मुकाबले में 42 रनों की पारी खेली थी. इसके साथ ही दो विकेट भी झटके थे. लेकिन वे चोटिल हो गए. ग्रीन को पीठ में दिक्कत दर्द की शिकायत है. इस वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया मेडिकल स्टाफ ने आराम करने की सलाह दी है. ग्रीन फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया था. वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला 68 रनों से जीता था. इंग्लैंड ने तीसरे मुकाबले में जीत हासिल की थी. इंग्लैंड ने यह मैच डकवर्थ लुइस नियम से 46 रनों से जीता था. सीरीज का चौथा मैच इंग्लैंड ने 186 रनों से जीता था.
ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 28 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 626 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में दो अर्धशतक लगा चुके हैं. ग्रीन ने 20 विकेट भी झटके हैं. ग्रीन ने 28 टेस्ट मैचों में 1377 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं.
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में आयोजित होगा. सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. वहीं चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. आखिरी मैच सिडनी में 3 जनवरी से आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को हो रही घबराहट, डर के मारे ICC को भेजा ये संदेश