नई दिल्ली/ढाका: दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम अब बिना किसी प्रैक्टिस मैच के ही इस दौरे की शुरूआत करेगी. दरअसल ढाका में लगातार हो रही बारिश की वजह से फतुल्लाह के ओस्मानिया स्टेडियम के एक हिस्से में पानी भरा गया है.



ऑस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लेहमन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने सोमवार को इस मैदान का मुआयना किया और हालात देखते हुए वहां होने वाले दो दिवसीय मुकाबले को रद्द करने के फैसला किया. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को मंगलवार और बुधवार को यहां दो दिवसीय मुकाबला खेलना था.   



बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और मीडिया संचार कमेटी के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने कहा, “मैदान के कुछ हिस्से में अभी भी पानी में है, इसलिए वो यहां प्रैक्टिस मैच नहीं खेलना चाहते हैं.”



बता दें कि मेहमान टीम शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में अपना प्रैक्टिस जारी रखेगी. दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला 27 अगस्त से खेला जाएगा.





सौजन्य: @mishi827


ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लेहमन का कहना है कि बांग्लादेश क्रिकेट ने मैच कराने की पूरी कोशिश की लेकिन भारी बारिश के चलते ये मुमकिन नहीं हो सका. लेहमन ने बांग्लादेश में हो रही लगातार बारिश से परेशान वहां के लोगों के लिए भी चिंता जाहिर की है.



गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच अब तक सिर्फ चार टेस्ट मैच ही खेले गए हैं, लेकिन सभी चार मैचों में ऑस्ट्रेलिया को ही जीत हासिल हुई है.