Aaron Finch retirement: वनडे और टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. पिछले लंबे वक्त से एरॉन फिंच का बल्ला खामोश रहा है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एरॉन फिंच ने शनिवार को वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. खबर है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के बाद एरॉन फिंच टी20 फॉर्मेट को भी अलविदा कह देंगे.
वर्ल्ड कप 2022 के बाद T20 को कह सकते हैं अलविदा
ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप का मौजूदा चैंपियन है. इस साल कंगारू टीम अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से होगा. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद एरॉन फिंच टी20 फॉर्मेट को भी अलविदा कह देंगे. बहरहाल, एरॉन फिंच की उम्र 35 साल है, ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस फॉर्मेट में किसी युवा खिलाड़ी को मौका देना चाहेगी.
ऐसा रहा है कि एरॉन फिंच का करियर
पिछले दिनों एरॉन फिंच ने ऐसे संकेत दिए थे कि वह अपने 11 साल लंबे क्रिकेट करियर को अलविदा कह सकते हैं. एरॉन फिंच अपने करियर में 5 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं, लेकिन इस बल्लेबाज की पहचान हमेशा व्हाइट बॉल स्पेशलिस्ट की रही है. इसके अलावा एरॉन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 वनडे और 92 टी20 खेले हैं. एरॉन फिंच ने वनडे इंटरनेशनल मैच में 5401 रन बनाए हैं, जबकि टी20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 92 मैचों मे 2855 रन दर्ज हैं. टी20 फॉर्मेट में एरॉन फिंच ने 17 फिफ्टी के अलावा 2 बार शतक का आंकड़ा पार किया है.
ये भी पढ़ें-
10 सितंबर से खेली जाएगी Road Safety World Series, कानपुर में होगा पहला मैच; यहां जानें पूरा शेड्यूल
PAK vs SL: फाइनल से पहले श्रीलंका ने पाकिस्तान को चटाई धूल, पथुम निसांका ने दिलाई शानदार जीत