IND vs PAK 2022: 'रिटायरमेंट के बाद लाइव मैच जरूर देखूंगा'- भारत-पाकिस्तान मैच पर एरोन फिंच का बयान
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने कहा कि भारत-पाकिस्तान का मैच अद्भुत था. मैं वास्तव में उस वक्त घर पर बैठा था, लेकिन नर्वस था.
Aaron Finch On IND vs PAK: मेलबर्न में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया था. इस बेहद रोमांचक मैच में टीम इंडिया को आखिरी गेंद पर जीत मिली थी. साथ ही भारत-पाक मैच के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा था. अब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने भारत-पाकिस्तान मैच पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि वह भारत-पाकिस्तान मैच देखकर हैरान रह गए. साथ ही इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने रिटायरमेंट के बाद भारत-पाकिस्तान मैच लाइव देखने की इच्छा जताई.
'उस वक्त घर पर बैठा था, लेकिन घबराया हुआ था'
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने भारत-पाकिस्तान मैच पर कहा कि रिजल्ट जो रहा हो, लेकिन मेरा मानना है कि भारत-पाकिस्तान का खेल अद्भुत था. मैं वास्तव में उस वक्त घर पर बैठा था, लेकिन घबराया हुआ था! एरोन फिंच कहते हैं कि मैं बिल्ड-अप को देखकर घबरा गया था क्योंकि मुझे पता है कि यह कितना बड़ा मुकाबला है. मैं उस दिन का इंतजार नहीं कर सकता जब मैं संन्यास ले सकूं और कहीं जाकर भारत-पाकिस्तान का खेल देख सकूं.
'विराट कोहली का एक मास्टरक्लास था'
एरोन फिंच ने भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली की मजकर तारीफ की. विराट कोहली की पारी पर उन्होंने कहा कि यह क्या था ... विराट कोहली का एक मास्टरक्लास था! गौरतलब है कि भारत ने उस मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था. भारतीय टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी, लेकिन विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी कर लक्ष्य को हासिल कर लिया. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में 52 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें-