17 दिसंबर से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओपनिंग जोड़ी को लेकर काफी चर्चा है. डेविड वार्नर का प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है, जबकि उनके पार्टनर के तौर पर बर्न्स के अलावा युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की का नाम सामने आ रहा है. टीम के कप्तान पेन ने हालांकि बर्न्स को ही शुरुआत में मौका देने की इच्छा जाहिर की है.


जो बर्न्स इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जबकि विल पुकोवस्की ने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में लगातार दो दोहरे शतक समेत काफी रन बनाए हैं. लेकिन बेहतरीन फॉर्म में होने के बावजूद विल पुकोवस्की को अभी टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है.


पेन ने दिए संकेत


पेन ने संकेत दिया कि डेविड वार्नर के साथ बर्न्स ही पारी की शुरूआत कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ''बर्न्स ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था. उसकी और वार्नर की साझेदारी टीम के लिये जरूरी है. उन्होंने पिछले साल हमें अच्छी शुरूआत दिलाई. बर्न्स फार्म में नहीं है लेकिन हमें पता है कि वह कितना उपयोगी है. उसका टेस्ट क्रिकेट में औसत 40 के करीब है और मैं चाहता हूं कि वह पारी की शुरूआत करें.''


कई दिग्गज खिलाड़ी बर्न्स की बजाए पुकोवस्की को टीम में मौका देने की वकालत कर चुके हैं. पूर्व कप्तान मार्क टेलर, इयान चैपल, माइकल क्लार्क और किम ह्यूज समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने एडीलेड ओवल पर पुकोवस्की को उतारने की हिमायत की है.


वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, विलियमसन, बोल्ट को इसलिए नहीं मिली जगह


पूजा करने के लिए कोलकाता पहुंचे थे शाकिब अल हसन, फेसबुक पर मिली जान से मारने की धमकी