(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs AUS: क्या पैट कमिंस के खिलाफ रिकार्ड बेहतर कर पाएंगे विराट कोहली? जानें आंकड़े
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ने का मौका होगा, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि पैट कमिंस पूर्व भारतीय कप्तान के लिए बड़ी चुनौती होंगे.
Virat Kohli vs Pat Cummins: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 9 फरवरी से होगा. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों पर निगाहें रहेंगी. हालांकि, विराट कोहली का रिकार्ड पैट कमिंस के खिलाफ अच्छा नहीं रहा है, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान अपने रिकार्ड को बेहतर करना चाहेंगे.इसके अलावा विराट कोहली की नजर सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड पर होगी.
क्या सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ पाएंगे विराट कोहली?
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा शतक बनाए हैं. जबकि भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. हालांकि, विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ने का मौका होगा. मास्टर ब्लास्टर की बराबरी करने के लिए विराट कोहली को 2 शतक बनाने होंगे. वहीं, सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ने के लिए विराट कोहली को 3 बार शतक का आंकड़ा पार करना होगा.हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान के लिए यह आसान नहीं होगा.
पैट कमिंस के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़े
आंकड़े बताते हैं कि विराट कोहली का रिकार्ड पैट कमिंक के खिलाफ अच्छे नहीं हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने विराट कोहली को काफी परेशान किया है. टेस्ट फॉर्मेट में पैट कमिंस ने विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट किया है. पैट कमिंस टेस्ट फॉर्मेट में अब तक 5 बार विराट कोहली को अपना शिकार बना चुके हैं. जबकि विराट कोहली ने पैट कमिंस के खिलाफ 19 पारियों में 82 रन बनाए हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी हैं.
इन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा बार किया है कोहली का शिकार
साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी ने पैट कमिंस के बाद विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार शिकार बनाया है. साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने विराट कोहली को 9 पारियों में 4 बार आउट किया है. जबकि विराट कोहली ने इस गेंदबाज के खिलाफ 66 रन बनाए हैं. इसके अलावा पीटर सीडल ने 4 बार, ग्रीम स्वान ने 3 बार और मोर्नी मोर्कल ने विराट कोहली को 4 बार अपना शिकार बनाया है.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: भारत को बुरी तरह खलेगी ऋषभ पंत की कमी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने किया दावा
Shahid Afridi: मैदान पर फिर से दिखा 'बूम-बूम' शाहिद अफरीदी का कमाल, फैंस ने कहा वापस आ जाओ