डेविड वॉर्नर की उम्मीदों को बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलियाई चीफ सेलेक्टर ने किया साफ; चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिलेगा मौका
David Warner Coming From Retirement: डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट से वापस आने के संकेत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य चयनकर्ता का अहम बयान सामने आया है.
David Warner Coming From Retirement: डेविड वॉर्नर ने कुछ दिन पहले ही रिटायरमेंट वापस लेने के संकेत दिए थे. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली (George Bailey) ने कहा है कि वॉर्नर को शायद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में जगह नहीं दी जाएगी. बता दें कि दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खराब प्रदर्शन के बाद तीनों पारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी.
डेविड वॉर्नर टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे, लेकिन 8 जुलाई के दिन उन्होंने टी20 फॉर्मेट से भी रिटायर होने की पुष्टि कर दी थी. अभी एक ही हफ्ता बीता है और 15 जुलाई के दिन चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली का बयान आया है कि - हमारा मानना है कि डेविड वॉर्नर पूर्ण रूप से संन्यास ले चुके हैं. तीनों फॉर्मेट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए जो किया है, उसकी तारीफ की जानी चाहिए.
वॉर्नर का योगदान अतुलनीय
जॉर्ज बेली ने वॉर्नर की वापसी के संबंध में कहा, "आप कभी नहीं बता सकते कि वे कब मज़ाक कर रहे है, लेकिन उन्होंने पूरी प्रक्रिया को हिला देने का प्रयास जरूर किया है. उनका करियर शानदार रहा है, जिसका जश्न मनाना मुश्किल है. मेरे ख्याल से जैसे-जैसे समय बीतेगा, वैसे-वैसे हम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में उनके योगदान पर विचार करते रहेंगे. वो एक महान खिलाड़ी हैं और उनकी विरासत यूं ही आगे बढ़ती रहेगी. जहां तक इस टीम की बात है, यहां कुछ नए और उभरते हुए खिलाड़ी सामने आएंगे. तीनों फॉर्मेट में यह बदलाव का सफर रोमांचक रहने वाला है."
स्कॉटलैंड-इंग्लैंड सीरीज के लिए डेविड वॉर्नर टीम में नहीं
बता दें कि सितंबर महीना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है. कंगारू टीम पहले स्कॉटलैंड के साथ 3 टी20 और उसके बाद इंग्लैंड के साथ 3 टी20 और 5 वनडे मैच खेलेगी. इन दोनों सीरीज के लिए हाल ही में एलान किया गया है, जिससे डेविड वॉर्नर को बाहर रखा गया है.
ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड - मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबट, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिश, ट्रेविस हेड, मार्नस लबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा
यह भी पढ़ें: