6 Wickets in 6 Balls: 6 गेंद पर 6 विकेट, वर्ल्ड कप के बीच इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की करिश्माई गेंदबाजी देख दुनिया हैरान
6 Wickets in 6 Balls: वर्ल्ड कप के बीच इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अपनी बॉलिंग से दुनिया को हैरानी में डाल दिया है. इस गेंदबाजी ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए 6 गेंदों में 6 विकेट चटकाए.
Gareth Morgan 6 Wickets in 6 Balls: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, इसमें कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. इस खेल को लेकर अक्सर कहा जाता है कि क्रिकेट वो खेल है, जहां प्रेडिक्शन फेल है. इस खेल की खासियत यह है कि इसमें कुछ भी असंभव नहीं है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के एक गेंदबाज ने वो कर दिखाया है, जो सुनने में असंभव सा लगता है. इस गेंदबाज में 6 गेंदों में 6 विकेट लेकर पूरी दुनिया को हैरानी में डाल दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के तीसरे डिविजन के क्लब के क्रिकेटर गैरेथ मोर्गन ने लोकल मैच के दौरान छह गेंद में छह विकेट चटकाए, जिससे उनकी टीम जीत दर्ज करने में सफल रही. मुदगीराबा नेरांग एंड डिस्ट्रिक्ट्स क्रिकेट क्लब के कप्तान मोर्गन ने शनिवार को गोल्ड कोस्ट के प्रीमियर लीग लीग डिविजन तीन प्रतियोगिता में सरफर्स पैराडाइज के खिलाफ छह गेंद में छह विकेट चटकाकर अपनी टीम को चार रन से जीत दिलाई.
सरफर्स पैराडाइज ने 40 ओवर के मैच में 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवर से पहले चार विकेट पर 174 रन बना लिए थे. हालांकि, मोर्गन ने मैच की अंतिम छह गेंद पर छह विकेट चटकाकर अपनी टीम को चार रन से जीत दिला दी. सरफर्स के अंतिम पांच बल्लेबाज पहली गेंद पर खाता खोले बिना आउट हुए और टीम 174 रन पर सिमट गई.
‘एबीसी.नेट.एयू’ के अनुसार अंतिम ओवर की पहली चार गेंद पर बल्लेबाजों ने कैच थमाए जबकि अंतिम दो बल्लेबाज बोल्ड हुए. मोर्गन ने सात ओवर में 16 रन देकर सात विकेट चटकाए. मोर्गन मुदगीराबा की पारी के दौरान 39 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर भी रहे.
एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार पेशेवर क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नील वैगनर, बांग्लादेश के अल अमीन हुसैन और भारत के अभिमन्यु मिथुन के नाम दर्ज है, जिन्होंने एक ओवर में पांच विकेट झटके हैं.
यह भी पढ़ें-