(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने हार्दिक पांड्या की तारीफ, धोनी से की तुलना
ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने पांड्या की पारी तारीफ करते हुए 'अविश्वसनीय' बताया. लैंगर ने पांड्या तुलना पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से की.
नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या की पारी से ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर बहुत इंप्रेस हुए हैं. मैच में पांड्या ने 22 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.मैच के के बाद लैंगर ने पांड्या की पारी को 'अविश्वसनीय प्रदर्शन ' बताते हुए तारीफ की और उनकी तुलना पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से की.
लैंगर ने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “यह गेम का अविश्वसनीय प्रदर्शन था. हम जानते हैं कि पांड्या कितना खतरनाक है. पहले एमएस धोनी थे और आज पांड्या ने वास्तव में अच्छा खेला है, यह एक ग्रेट इनिंग थी "
ऑस्ट्रेलियाई कोच ने आगे कहा, "मुझे लगा कि पूरा खेल एक बार हमारे बहुत करीब था. हमारी फील्डिंग अच्छी थी लेकिन टीम इंडिया ने अनुभवी टी20 खिलाड़ियों के साथ हमसे बहुत अच्छा किया ”
विराट कोहली की भी तारीफ विराट कोहली ने भी 24 गेंदों पर 40 रन बनाकर भारत की जीत में एक भूमिका निभाई. लैंगर ने रविवार को खेले गए कुछ 'असाधारण' शॉट्स के लिए भारतीय कप्तान की तारीफ की.लैंगर ने कहा “मैंने सालों तक कहा है कि विराट सबसे अच्छा खिलाड़ी है जिसे मैंने शायद देखा है. आज रात खेले गए कुछ शॉट असाधारण थे और उनकी अच्छी ओपनिंग पार्टनशिप थी. ”
लैंगर के अनुसार, उनकी टीम ने सोचा कि उनके पास डिफेंड करने के लिए पर्याप्त रन हैं और भारत को मैच जीतने के लिए वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करनी थी. भीरतीय टीम न अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने कहा कि यह एक रोमांचक मैच था.
यह भी पढ़ें-
NZ vs WI: न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल पर लगा भारी जुर्माना, तोड़ा ICC का नियम
Ind vs Aus: दूसरे टी-20 में चहल ने किया कारनामा, बुमराह के इस रिकॉर्ड की बराबरी की