Australia Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 बेहतरीन रहा. उसने इस साल कई खिताब अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता. इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी जीती. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बड़े टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्म करने का इनाम भी मिला. ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स इंडियन प्रीमियर लीग में काफी महंगे बिके.
ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप का जीता खिताब -
विश्व कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 240 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. वहीं विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का जीता खिताब -
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया. उसने फाइनल मैच में टीम इंडिया को 209 रनों से हराया था. यह मुकाबला लंदन में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे. इसके बाद 270 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 296 रन और दूसरी पारी में 234 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी.
आईपीएल ऑक्शन में महंगे बिके ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी -
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज अपने नाम की. इसके साथ-साथ उसने दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में हराया. यह सीरीज घरेलू मैदान पर खेली गई थी. ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को बड़े मौकों पर अच्छा परफॉर्म करने का आईपीएल में फायदा मिला. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काफी महंगे बिके. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं पैट कमिंस को हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा.
यह भी पढ़ें : Watch: रोहित शर्मा ने बेटी समायरा के जन्मदिन को बनाया खास, वीडियो में देखें कैसे दिया सरप्राइज