वर्ल्ड कप सुपर लीग में ऑस्ट्रेलिया को हुआ बड़ा फायदा, जानिए प्वाइंट्स टेबल का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात देकर वर्ल्ड कप सुपर लीग में शानदार आगाज किया है.
आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच जुलाई के अंत में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज से वर्ल्ड कप सुपर लीग का आगाज हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज भी इस लीग का हिस्सा रही. चूंकि ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 2-1 से जीत हासिल करने में कामयाब रही है इसलिए उसे वर्ल्ड कप सुपर लीग में बड़ा फायदा हुआ है. आस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद आईसीसी विश्व कप सुपर लीग में 20 प्वाइंटस हासिल कर लिए हैं.
आस्ट्रेलिया ने मैन आफ द मैच ग्लैन मैक्सवेल (108) और एलेक्स कैरी (106) के बीच छठे विकेट के लिए हुई 212 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी के दम पर आस्ट्रेलिया ने बुधवार को तीसरे वनडे में इंग्लैंड को तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली.
पांच बार की विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया ने मौजूदा विश्व चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच को जीतकर विश्व कप 2023 अभियान की शानदार शुरुआत की थी. सुपर लीग की टॉप सात टीमों को 2023 में भारत में होने वाले विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलेगा.
इंग्लैंड की टीम अब भी आईसीसी विश्व कप सुपर लीग में 30 प्वाइंटस के साथ टॉप पर है. टीम ने अब तक केवल दो ही वनडे सीरीज खेली है. उसने आयरलैंड को घर में 2-1 से हराया था. इन तीन टीमों के अलावा लीग में अभी किसी और टीम के अभियान का आगाज नहीं हुआ है.
देरी से शुरू हुई सीरीज
वर्ल्ड कप सुपर लीग का आगाज मई में ही होना था. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस लीग के आयोजन में देरी हुई. 2022 के अंत तक खेली जाने वाली तीन मैचों की सभी वनडे सीरीज इस लीग का हिस्सा होंगी. इस दौरान जिस सीरीज में तीन से ज्यादा मैच होंगे उनके शुरुआती तीन मैचों को लीग में काउंट किया जाएगा. हालांकि दो टीमों को लीग के अलावा वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए एक और मौका भी मिलेगा.
IPL 2020: सट्टेबाजी और भ्रष्टाचार पर कसेगी नकेल, बीसीसीआई ने खोज निकाला बेहद ही खास तरीका