ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने 13 मार्च के बाद से कोई मैच नहीं खेला है. ऑस्ट्रेलिया में हाल ही कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा होने की वजह से निकट भविष्य में भी क्रिकेट की वापसी के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं. हालांकि इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी विदेश में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट्स में खेलने के लिए तैयार हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने भी इसके संकेत दिए थे.


रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑलराउंडर क्रिश्चियन इंग्लैंड रवाना होंगे. स्टार ऑलराउंडर इंग्लैंड में घरेलू सत्र शुरु होने के बाद टी20 टूर्नामेंट में नॉटिंघमशर की ओर से खेलते हुए नज़र आएगा. हालांकि 37 साल के क्रिश्चियन को इंग्लैंड रवाना होने के लिए सरकार की तरफ से अनुमति मिलने का इंतजार है.


क्रिश्चियन के अलावा मार्नुस लाबुशेन, मैथ्यू वेड, ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड सहित ऑस्ट्रेलिया के कुल18 खिलाड़ियों का काउंटी टीमों के साथ करार है. क्रिश्चियन के अलावा बाकी सभी खिलाड़ियों के करार को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर कुछ वक्त के लिए टाल दिया गया है.


इससे पहले इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट के एक अगस्त से शुरू होने की घोषणा की. हालांकि बोर्ड ने अभी तक तारीखों की पुष्टि नहीं की है. ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स को इंग्लैंड पहुंचने पर 14 दिन के क्वारंटीन पीरियड में छूट मिलेगी.


इंग्लैंड के दौरे पर जा सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम


ऑस्ट्रेलिया के पांच खिलाड़ियों का चयन कैरेबियाई प्रीमियर लीग के लिए भी हुआ है. टूर्नामेंट के आयोजकों को त्रिनिदाद एवं टोबैगो सरकार ने सीपीएल के आयोजन की अनुमति दे दी है. यह टूर्नामेंट 18 अगस्त से शुरू होगा.


सीपीएल की नीलामी में जिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने बोली लगाई उसमें मार्कस स्टोनिस (बारबाडोस ट्रिडेंट्स), क्रिस लिन, बेन डंक (सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स), फवाद अहमद (ट्रिनबागो नाइट राइडर्स) और क्रिस ग्रीन (गुयाना अमेजॉन वारियर्स) शामिल है. हालांकि जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक सीपीएल में हिस्सा लेने वाले ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों को 14 दिन का क्वारंटीन पीरियड पूरा करना होगा.


इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने सितंबर में टीम के इंग्लैंड के दौरे पर जाने के संकेत दिए हैं. लैंगर ने कहा कि उनकी टीम इंग्लैंड में लिमिटिड ओवर क्रिकेट खेल सकती है. हालांकि लैंगर इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों के लिए प्रतिबंधों में छूट चाहते हैं.


ENG Vs WI: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में हो सकते हैं बदलाव, खराब प्रदर्शन के बावजूद बना रहेगा यह खिलाड़ी