David Warner: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से विदा लेने से पहले इंग्लैंड (England) में 2023 एशेज श्रृंखला (Ashes Series) जीतना और भारत (Team India) को उसकी सरजमीं पर हराना चाहते हैं. एशेज श्रृंखला में 12 दिन के अंदर 3-0 से बढ़त बनाने के बाद 35 वर्ष के वॉर्नर ने स्वीकार किया कि उनका काम अभी पूरा नहीं हुआ है. वॉर्नर इस साल टी20 विश्व कप में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे थे और ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार खिताब जीता था. 


उन्होंने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा ,‘‘ हमने अभी भारत को भारत में नहीं हराया है. हम ऐसा करना चाहेंगे. इंग्लैंड में 2019 में श्रृंखला ड्रॉ रही थी लेकिन उम्मीद है कि अगली बार हम जीतेंगे.’’ इंग्लैंड में तीन श्रृंखलाओं में 13 और भारत में दो श्रृंखलाओं में आठ टेस्ट खेल चुके वॉर्नर का दोनों देशों में खराब रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने क्रमश: 26 और 24 की औसत से रन बनाये और एक भी शतक नहीं जमा सके. 


अगली एशेज श्रृंखला तक वह 37 वर्ष के हो जायेंगे लेकिन उम्र उनके लिये महज एक आंकड़ा है. उन्होंने कहा,‘‘ जेम्स एंडरसन ने उम्रदराज खिलाड़ियों के लिये मानदंड कायम कर दिये हैं. मैं अपनी ओर से रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता. मैं फॉर्म में हूं. नये साल में एक बड़ी पारी का इंतजार है.’’


ये भी पढ़ें- Ind vs SA: 200 विकेट लेने के बाद पिता को याद करते भावुक हुए Mohammad Shami, सुनाई संघर्ष की कहानी


Ind vs SA: Shami के 200 विकेट लेने पर पूर्व कोच Ravi Shastri गदगद, बोले- शाबाश बंगाल के सुल्तान, देखकर मजा आ गया